भिलाई। खुश्बू फिल्म्स वल्र्ड के बेनर तले बनी एवं खुश्बू जायसवाल द्वारा निर्मित तथा राजा खान द्वारा निर्देशित छॉलीवुड के चाकलेटी हिरो आकाश सोनी एवं यास्मीन जायसवाल द्वारा अभिनित चर्चित छत्तीसगढी फिल्म चाहत 29 मार्च से रायपुर, दुर्ग, भिलाई, धमतरी, बिलासपुर सहित पूरे छग में प्रदर्शित होने जा रही है।
फिल्म के लेखक एवं निर्देशक राजा खान ने बताया कि अब तक छत्तीसगढ में बनी सभी फिल्मों से हटकर ये एक अनोखी प्रेम कहानी है। कहानी में बहुत ही टवीस्ट है जो दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। इसके गाने पिछले कई महिनों से रिंकू राजा यू ट्यूब चैनल में रिलीज किया गया है, फिल्म के गानों दिल से दिल कनेक्ट हो गये, प्यार होगे चोरी चोरी, ऐ गोरिया सहित सभी गानों को दर्शकों ने अपना अपार प्यार दिया है जो भी गाना सुने है उनके दिल में इस फिल्म के गाने उतरते गये और लोगों में आज भी इन गानों को गुनगुनाते सुना जा सकता है। इस फिल्म का दर्शकों को शूटिंग के समय से ही बेहद इंतजार था जो अब खत्म होने जा रहा है और अब शुक्रवार 29 मार्च से पूरे छग में रिलीज होने जा रही है।