न्यायपालिका में 'खास समूह' के दबाव को लेकर चिंता, देश के दिग्गज 600 वकीलों ने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ को लिखी चिट्ठी
Updated on
28-03-2024 01:48 PM
नई दिल्ली: देश के दिग्गज वकील हरीश साल्वे समेत करीब 600 मशहूर वकीलों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में न्यायपालिका पर खास समूह के दबाव को लेकर चिंता जताई गई है। पत्र में न्यायपालिका की अखंडता को कम दिखाने को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई है। चिट्ठी में लिखा गया है कि एक खास ग्रुप देश में कोर्ट को कमजोर करने में जुटा हुआ है। हरीश साल्वे और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा समेत 600 वकीलों ने लिखा है कि अपने हित को साधने में लगे कुछ लोग ज्यूडिशियरी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही अपने राजनीतिक एजेंडे को साधने के लिए तर्कहीन तथ्यों के आधार पर अदालत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।