स्वच्छता दीदियों को दिया डेंगू रोग नियंत्रण का प्रशिक्षण

Updated on 06-07-2023 08:49 PM

रायगढ़। निगम क्षेत्र में डेंगू एवं मलेरिया जैसे मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण से संबंधित निगम के स्वच्छता सुपरवाइजर, एस एल आर एम सेंटर के स्वच्छता दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान सभी स्वच्छता दीदियों, एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर एवं स्वच्छता सुपरवाइजरों को अपने अपने वार्डों में दिए गए कार्यों को गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए गए।

निगम के द्वितीय तल स्थित सभा कक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक प्रहलाद तिवारी एवं विकास पटेल द्वारा एसएलआरएम सुपरवाइजर, स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता सुपरवाइजरों को डेंगू मलेरिया जैसे मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण संबंधित जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सभी स्वच्छता दीदियों को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान वार्डवासियों के घरों में लगे कूलर, गमले, वाहनों के पुराने टायर, मवेशियों को दाना पानी देने के लिए उपयोग होने वाले कोटना सहित अन्य बर्तन पात्र या समान जिसमें पुराना पानी किसी भी कार्य से भरा हो उसे खाली करने के लिए प्रेरित करना होगा।

इस दौरान स्वच्छता दीदियों, स्वच्छता सुपरवाइजरों को उनके वार्डो में डोर टू डोर जाकर लोगों को डेंगू मलेरिया फैलने की वजह मच्छरों को खत्म करने संबंधित उपाय आदि की पूर्ण जानकारी देनी होगी।

आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग, मितानिन और नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से संवेदनशील क्षेत्रों सहित पूरे नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर टू डोर भ्रमण किया जाएगा।

इसमें लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के साथ टेमीफास दवाई का छिड़काव के साथ पानी को खाली करने नियमित समय अंतराल में सफाई करने जागरूक किया जाएगा।

इस दौरान बताया गया कि डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा कूलर, गमले, टायर, कोटना आदि के पुराने जमे हुए पानी में पनपता है।

समय पर पानी को खाली नहीं करने पर यह लार्वा मच्छर का रूप लेकर कटता है और डेंगू फैलाता है। लोगों को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा और घरों में जमे गंदे पानी की नियमित सफाई करनी होगी। इससे ही डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सकता है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 July 2024
रायपुर। आज लोकेश और राहुल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अनुकंपा नियुक्ति मिलने की खुशी के साथ घर की जिम्मेदारी निभाने में भी सक्षम हो गया है। घर-परिवार में त्यौहार…
 23 July 2024
रायपुर। रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय वाहन चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 14 दोपहिया वाहन जप्त किए गए …
 23 July 2024
रायपुर। विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ध्यानाकर्षण के जरिए भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, 3 करोड़ 75 लाख के टीशर्ट…
 23 July 2024
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। बजट में किए गए प्रावधानों पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताई…
 23 July 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार के सात माह के कार्यकाल को विफल बताते हुए राज्य…
 23 July 2024
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार के बजट से गरीब, युवा किसान, मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, महिला सभी छले गये है, इस बजट में…
 23 July 2024
रायपुर । पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में  सर्वांगीण, सर्वव्यापी तथा सर्व-समावेशी विकास…
 23 July 2024
रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एनेस्थीसिया एवं पेन मेडिसिन विभाग ने नियोनेटल एनेस्थीसिया सोसाइटी के तत्वावधान में “नियोनेटल एयरवे मैनेजमेंट” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला…
 23 July 2024
रायपुर। पवित्र सावन माह के आगमन के साथ ही शिवभक्तों द्वारा अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक की 150 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा…
Advt.