मैच फिक्सिंग से थप्पड़ कांड तक... IPL इतिहास के ये 5 बड़े विवाद जिसने भारतीय क्रिकेट को हिला दिया

Updated on 21-03-2025 02:51 PM
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से हो रही है। टूर्नामेंट बिगुल 22 मार्च को कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में बजेगा। बता दें कि इस नए सीजन से पहले आईपीएल ने एक मेगा ऑक्शन का आयोजन किया था। इसके कारण कई खिलाड़ियों की टीमों का इस बार अदला-बदली हो भी गई है। नए सीजन में सब कुछ नया होने वाला है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी है जो आईपीएल के हर सीजन से पहले जहन में आ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस लीग के इतिहास में हुए अब तक के 5 बड़े विवाद के बारे में।

हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मार दिया थप्पड़

इंडिया प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा विवाद हरभजन सिंह और एस श्रीसंत को लेकर हुआ था। आईपीएल के पहले सीजन में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे और श्रीसंत पंजाब किंग्स से खेलते थे। मैच के बाद हरभजन सिंह, श्रीसंत से किसी बात को लेकर इतने गुस्सा हो गए उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस घटना को स्लैपगेट कांड के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, बाद में हरभजन सिंह ने अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी और अब श्रीसंत के साथ उनका सबकुछ ठीक चल रहा है।

रविंद्र जडेजा की ईमानदारी पर उठे थे सवाल

इंडियन प्रीमियर लीग में धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर बहुत कम फैंस को पता होगा कि उन्हें इस लीग में खेलने से एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। दरअसल जडेजा ने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी। साल 2009 में जडेजा राजस्थान में रहते हुए भी मुंबई इंडियंस के साथ करार करना चाह रहे थे। इस बात की भनक राजस्थान फ्रेंचाइजी और गर्वनिंग काउंसिल को लग गई। ऐसे में उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए उन्हें एक साल के लिए बैन करने का फैसला किया गया है। इसकी वजह से जडेजा साल 2010 में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद कोच्ची टस्कर्स के साथ उनकी वापसी हुई और फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आए।

सीएसके और राजस्थान को कर दिया गया था 2 साल का बैन

इंडियन प्रीमियर लीग के लगे सबसे बड़े विवादों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन भी शामिल है। सीएसके के टॉप मैनेजमेंट में शामिल गुरुनाथ मय्यपन और राजस्थान रॉयल्स से जुड़े राज कुंद्रा को लेकर जांच में पाया गया कि वह स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हैं। ये घटना 2013 की थी। लोढ़ा कमिटी की चांज में जब ये मामला साबित हो गया तो इन दोनों टीमों को दो साल के लिए बैन कर दिया गया। सीएसके और राजस्थान की टीम 2015 और 2016 के सीजन में नहीं खेले थे।

कैप्टन कूल धोनी ने खो दिया था अपना आपा

महेंद्र सिंह धोनी को वैसे तो दुनिया कैप्टन कूल के नाम से जानती है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में धोनी का एक अलग ही रूप देखने को मिला था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी अंपायर के द्वारा दिए गए नो बॉल के फैसले से इतना गुस्सा हो गए थे कि वह डगआउट से उठकर मैदान में घुस आए। धोनी गुस्से से तिलमिला रहे थे। ऐसा पहली बार था कि धोनी किसी फैसले को लेकर अंपायर से इस तरह उलझे थे। इस घटना के कारण धोनी की खूब आलोचन भी हुई थी और उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगा था।

विराट कोहली से भिड़ गए थे गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा चीफ कोच गौतम गंभीर साल 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजाइंट्स में मेंटोर थे। इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली की लखनऊ के लिए खेलने वाले नवीन उल हक से मैच के बाद बहस हो गई। डगआउट में बैठे गंभीर ने जब ये देखा तो वह भी मैदान पर आ गए और नवीन को पीछे कर खुद विराट कोहली से भिड़ गए। काफी मुश्किल से विराट कोहली और गंभीर को शांत किया गया। आईपीएल के इस विवाद ने भी तब खूब सुर्खियां बटोरी थी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 April 2025
बेंगलुरू: जितेश शर्मा ने टी20 बल्लेबाज के रूप में खुद में बदलाव का श्रेय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मेंटोर दिनेश कार्तिक के प्रयासों को दिया जिनका मानना है कि यह विकेटकीपर मैदान के…
 10 April 2025
आईपीएल 2025 में हर दिन रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हर दिन कोई न कोई खिलाड़ी छाप छोड़ रहा है। ऐसा ही कुछ पिछले सीजन भी देखने को…
 10 April 2025
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग का मैच हो और कुछ खास न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के…
 10 April 2025
अहदाबाद: राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन के लिए काफी निराशाजनक रहा। न केवल उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के एक…
 10 April 2025
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 58 रनों से जीत मिली, जो रनों के मामले में उनकी…
 10 April 2025
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में अब तक 23 मैच खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही साथ ही प्लेऑफ की गणित शुरू हो चुकी है। सभी 10 टीमों ने कम से…
 10 April 2025
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने बुधवार को महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ यह प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा किया। इस दौरान…
 10 April 2025
लुसाने: लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए टूर्नामेंट होंगे और हर टूर्नामेंट में 6-6…
 31 March 2025
हरियाणा में हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा का पूर्व कबड्डी प्लेयर पति दीपक हुड्‌डा के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है। अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद…
Advt.