टूटेगा गाबा क्रिकेट स्टेडियम:यहां भारत ने 32 साल से अजेय ऑस्ट्रेलिया को हराया था

Updated on 26-03-2025 04:55 PM

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन स्थित गाबा का ऐतिहासिक मैदान 2032 के ओलिंपिक गेम्स के बाद ढहा दिया जाएगा। यह वही मैदान है, जहां भारतीय टीम ने 2021 में 32 साल से अजेय ऑस्ट्रेलिया को हराया था। गाबा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का गढ़ कहा जाता है।

क्वींसलैंड स्टेट के प्रधानमंत्री डेविड क्रिस फुल्ली ने मंगलवार को ओलिंपिक के बुनियादी ढांचे के लिए नई योजनाओं की घोषणा की। इसके अनुसार, गाबा में होने वाला क्रिकेट ब्रिस्बेन के 60 हजार दर्शक क्षमता वाले विक्टोरिया पार्क में शिफ्ट किया जाएगा। जहां करीब 3.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की लागत से नया स्टेडियम बनने जा रहा है। इसी स्टेडियम में ओलिंपिक गेम्स के मुकाबले होंगे।

पिछले साल सिर्फ एशेज की मेजबानी मिली थी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल अपने 7 साल के इंटरनेशनल वेन्यू का ऐलान किया था। तब गाबा को एशेज सीरीज के मैचों की मेजबानी दी गई थी। तब अनुमान लगाया गया था कि इस मैदान का रिनोवेशन किया जाएगा या इसे बदल दिया जाएगा।

इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा-

QuoteImage

इस फैसले से हमें वेन्यू और शेड्यूल के लिए निश्चितता मिली है। हम यह तय कर सकेंगे कि ब्रिस्बेन में बेहतर इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट का आयोजन हो।

QuoteImage

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा-

QuoteImage

हमने क्वींसलैंड क्रिकेट, AFLऔर ब्रिसबेन लायंस के साथ मिलकर विक्टोरिया पार्क में एक स्टेडियम बनाने का समर्थन कर रहे हैं। इससे फैंस और क्वींसलैंड के लोगों को लॉन्ग टर्म प्रॉफिट देने में क्रिकेट अहम भूमिका निभाएगा।

QuoteImage

2021 में टीम इंडिया ने तोड़ा था गाबा का घमंड 

गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 1988 से कोई टेस्ट नहीं हारा था, जिस रिकॉर्ड को भारतीय टीम ने जनवरी 2021 में तोड़ा था। ये भारत की भी इस मैदान पर पहली टेस्ट जीत थी।

ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। उनसे पहले शुभमन गिल (91) और चेतेश्वर पुजारा ने भी इस पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। इस ऐतिहासिक मैच को भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीता था।

गाबा में 1931 में खेला गया पहला टेस्ट मैच

इस स्टेडियम का निर्माण 1895 में किया गया था। यहां पहला फर्स्ट क्लास मैच 1931 में खेला गया था। अभी इस स्टेडियम में 37,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।

यहां खेल का एरिया 170.6 m लंबा और 149.9 चौड़ा है। गाबा में 2 एन्ड हैं, स्टैनले स्ट्रीट एन्ड और वल्चर स्ट्रीट एन्ड। यहां ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल, रग्बी समेत कई अन्य खेल भी खेले जाते हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 April 2025
बेंगलुरू: जितेश शर्मा ने टी20 बल्लेबाज के रूप में खुद में बदलाव का श्रेय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मेंटोर दिनेश कार्तिक के प्रयासों को दिया जिनका मानना है कि यह विकेटकीपर मैदान के…
 10 April 2025
आईपीएल 2025 में हर दिन रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हर दिन कोई न कोई खिलाड़ी छाप छोड़ रहा है। ऐसा ही कुछ पिछले सीजन भी देखने को…
 10 April 2025
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग का मैच हो और कुछ खास न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के…
 10 April 2025
अहदाबाद: राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन के लिए काफी निराशाजनक रहा। न केवल उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के एक…
 10 April 2025
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 58 रनों से जीत मिली, जो रनों के मामले में उनकी…
 10 April 2025
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में अब तक 23 मैच खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही साथ ही प्लेऑफ की गणित शुरू हो चुकी है। सभी 10 टीमों ने कम से…
 10 April 2025
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने बुधवार को महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ यह प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा किया। इस दौरान…
 10 April 2025
लुसाने: लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए टूर्नामेंट होंगे और हर टूर्नामेंट में 6-6…
 31 March 2025
हरियाणा में हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा का पूर्व कबड्डी प्लेयर पति दीपक हुड्‌डा के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है। अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद…
Advt.