स्वास्थ्य मंत्री ने सुकमा जिला अस्पताल का जायजा लेकर अधिकारियों की ली बैठक

Updated on 24-01-2024 03:43 PM

सुकमा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंगलवार को सुकमा जिला अस्पताल का जायजा लिया और उपचारार्थ भर्ती मरीजों से रूबरू होकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा। इस दौरान उन्होंने बाह्य रोगी कक्ष, ब्लड बैक, हमर लैब तथा वार्डों के साथ ही आईसीयू का भी निरीक्षण किया तथा उपकरणों और जांच की व्यवस्था एवं दवाइयों की सुलभता तथा भोजन की उपलब्धता इत्यादि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन की उपलब्धता सहित चिकित्सकों की भर्ती शीघ्र किये जाने आश्वस्त किया।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने इस मौके पर जिला अस्पताल में अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की बैठक ली और जिला अस्पताल की साफ-सफाई तथा अस्पताल में उपलब्ध कराए जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए अधिकारियों तथा चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं स्वच्छता कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। वहीं दूरस्थ अंचल के लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया और आगामी दिनों में राज्य स्तर के अधिकारियों के साथ यहां की बेहतर व्यवस्थाओं को देखने के लिए आने की बात कही।

जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों की हुई सराहना -
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बैठक में कहा कि सूदूर ईलाके में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता के लिए  जो सार्थक प्रयास जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग कर रही है वह सराहनीय है। जरूरतमन्दों को त्वरित चिकित्सा सहायता एवं बेहतर सेवाएं प्रदान करना मानवीय संवेदनाओं को रेखांकित करता है। इस दिशा में सभी मिलकर सकारात्मक सोच के साथ अपना दायित्व निभाएं, जिससे इस दूरस्थ ईलाके का जिला अस्पताल पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय साबित हो सके। उन्होंने जिला अस्पताल की विभिन्न आवश्यकताओं, उपकरणों और मानव संसाधन इत्यादि की विस्तृत जानकारी ली और प्रस्ताव भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सुविधा युक्त अस्पाताल के रूप में हो पहचान-
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल के जनर्रल वार्ड में मरीजों से मुलाकात की और उनके हाल-चाल जाना। उन्होने कहा कि मुख्यालय में स्थित जिला अस्पताल सुविधा युक्त अस्पताल के रूप में जाना जाए ताकि प्रत्येक तबके के व्यक्ति का इलाज यहां हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के अधोसंरचना और मूलभूत आवश्यकता को बेहतर करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की बात कही।

बैठक में विधायक मोतीलाल साहू, कलेक्टर हरिस.एस सहित सीएमएचओ डॉ महेश शांडिया, सिविल सर्जन डॉ अभय प्रताप तोमर, धनीराम बारसे तथा अन्य जनप्रतिनिधि और जिला अस्पताल के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं स्वच्छता कर्मचारी मौजूद थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 July 2024
रायपुर। आज लोकेश और राहुल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अनुकंपा नियुक्ति मिलने की खुशी के साथ घर की जिम्मेदारी निभाने में भी सक्षम हो गया है। घर-परिवार में त्यौहार…
 23 July 2024
रायपुर। रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय वाहन चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 14 दोपहिया वाहन जप्त किए गए …
 23 July 2024
रायपुर। विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ध्यानाकर्षण के जरिए भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, 3 करोड़ 75 लाख के टीशर्ट…
 23 July 2024
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। बजट में किए गए प्रावधानों पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताई…
 23 July 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार के सात माह के कार्यकाल को विफल बताते हुए राज्य…
 23 July 2024
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार के बजट से गरीब, युवा किसान, मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, महिला सभी छले गये है, इस बजट में…
 23 July 2024
रायपुर । पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में  सर्वांगीण, सर्वव्यापी तथा सर्व-समावेशी विकास…
 23 July 2024
रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एनेस्थीसिया एवं पेन मेडिसिन विभाग ने नियोनेटल एनेस्थीसिया सोसाइटी के तत्वावधान में “नियोनेटल एयरवे मैनेजमेंट” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला…
 23 July 2024
रायपुर। पवित्र सावन माह के आगमन के साथ ही शिवभक्तों द्वारा अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक की 150 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा…
Advt.