हमें क्या पता... कैसा बयान दे रहे अक्षर पटेल, अपने खिलाड़ी की ही जानकारी नहीं
Updated on
24-03-2025 03:14 PM
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दिल्ली के लिए इस बार टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कप्तानी कर रहे हैं। वहीं अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन वह इस बार आईपीएल सिर्फ खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। बता दें कि केएल राहुल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं।