मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की कैसी होगी प्लेइंग-11? आकाश चोपड़ा ने चुनी कमाल की टीम
Updated on
21-03-2025 02:52 PM
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की संभावित प्लेइंग-इलेवन चुनी है। उन्होंने डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र दोनों को टॉप ऑर्डर में शामिल किया है। उनका मानना है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में शायद टीम को नूर अहमद की जरूरत ना पड़े। सीएसके ने कॉन्वे को 6.25 करोड़ में खरीदा और रविंद्र को 4 करोड़ में वापस अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने नूर को मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ में खरीदा था।आकाश चोपड़ा का मानना है कि सीएसके आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना सकती है। उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को सबसे ज्यादा रन बनाने वाला और मथीशा पथिराना को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी बताया है। सीएसके आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ खेलेगी।