रायगढ़। नैवेद्यम एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ है भगवान का प्रसाद, यह शब्द को जेसीआई नें एक प्रोजेक्ट का रूप देते हुए निवेद्यम की शुरुआत विगत मार्च 2019 में की गई।
इस योजना के अंतर्गत जेसीआई द्वारा रोजाना 50-50 खिचड़ी/दलिया के पैकेट अशर्फी देवी हॉस्पिटल में सुबह-शाम मरीजों को निःशुल्क वितरण किया जाता है, जिससे वे जल्द ही स्वस्थ हो सकें, जो किसी प्रसाद से कम नहीं है।
इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष करीब 25000 मरीजों तक सेवा पहुंचाने का कार्य करते हैं।
इस कार्यक्रम से लाखों मरीजों को पौष्टिक भोजन देकर एक सेवा प्रदान करने की पूरी कोशिश की जाती है।
जेसीआई ने आशा की है कि किसी तरह हम और भी हॉस्पिटल्स में यह सेवा सभी के सहयोग से जल्द चालू कर पाएं, जिससे उन कुछ मरीजों को जिनके पास शुद्ध भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाती वह हर बार एक अच्छा खाना इलाज के दौरान खा पाए।
नवेद्यंम से सम्बंधित सुझाव या जानकारी के लिए 9826500199, 8839258344 में संपर्क किया जा सकता है।
यह योजना अध्यक्ष जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी मुकेश केडिया के अंतर्गत योजना के प्रभारी जेसी दीपक अग्रवाल(नागर) एवं जेसी सुमित गोयल द्वारा संचालित की जा रही है। यह जानकारी हमें जेसीआई पीआरओ रजत बंटीमार द्वारा प्राप्त हुई।