ईद पर छप्‍परफाड़ कमाई की तैयारी में सलमान खान, ओपनिंग डे के लिए बिके 2 लाख टिकट्स

Updated on 29-03-2025 05:34 PM
बॉक्‍स ऑफिस के 'सुल्‍तान' और फैंस के भाईजान सलमान खान की फिल्‍म 'सिकंदर' की रिलीज में अब बस एक दिन बचा है। रविवार, 30 मार्च को यह फिल्‍म सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है। फैंस भी सलमान को ईदी देने के पूरे मूड में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म को लेकर क्रेज जबरदस्‍त है, लेकिन दिलचस्‍प बात ये है कि फिल्‍म के टीजर, ट्रेलर और गानों को जैसा रेस्‍पॉन्‍स मिला, वह ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग में नजर नहीं आ रहा है। ऐसा रमजान और ईद के कारण हो रहा है। ईद 31 मार्च को होने की संभावना है। ऐसे में ओपनिंग से अध‍िक 31 मार्च और 1 अप्रैल के शोज की टिकटें बिक रही हैं। खासकर सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में सोमवार और मंगलवार के शोज अभी से हाउसफुल दिख रहे हैं।
एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी 'सिकंदर' में सलमान खान के अलावा रश्‍म‍िका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्‍यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्‍बर और अंजिनी धवन भी हैं। फिल्‍म का प्रोडक्‍शन बजट 200 करोड़ रुपये है, जिसमें सलमान खान की फीस शामिल नहीं है। सलमान खान और साजिद नाड‍ियाडवाला इस फिल्‍म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

'सिकंदर' एडवांस बुकिंग

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह तक ओपनिंग डे के लिए 'सिकंदर' के कुल 2 लाख से अध‍िक टिकटों की बिक्री हो चुकी है। 2D और IMAX स्‍क्रीन्‍स पर 17313 शोज की इस प्री-सेल्‍स बुकिंग से फिल्‍म ने रिलीज से पहले 5.95 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। जबकि रिजर्व और ब्‍लॉक सीटों को जोड़ दें तो पहले दिन के लिए 12.81 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

एडवांस बुकिंग में 'टाइगर 3' से पिछड़ गई 'सिकंदर'

'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शनिवार को होनी बाकी है और रविवार की रिलीज को देखते हुए इसमें तेजी आने की संभावना है। हालांकि, सलमान की ही पिछली रिलीज 'टाइगर 3' के मुकाबले यह अभी बहुत कम है। दिवाली के दिन 2023 में रिलीज 'टाइगर 3' ने 22.97 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। जबकि उसी साल ईद पर रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' की 3.39 करोड़ की प्री-सेल्‍स बुकिंग को 'सिकंदर' ने पछाड़ दिया है।

रविवार को स्‍पॉट बुकिंग के भरोसे 'सिकंदर'

बाजार के जानकार, मानकर चल रहे हैं कि 'सिकंदर' के पहले दिन के लिए लिए एडवांस बुकिंग भले ही उम्‍मीद से कम है, लेकिन रिलीज के दिन सिनेमाघरों में भीड़ जरूर नजर आएगी। ऐसा इसलिए कि रविवार को छुट्टी है। महाराष्‍ट्र में गुड़ी पड़वा का त्‍योहार भी है। ऐसे में फैमिली ऑडियंस आउटिंग के लिए निकलेगी और टिकट काउंटर से अच्‍छी खासी स्‍पॉट बुकिंग होगी। हां, ये जरूर है कि रमजान के आख‍िरी दिन के कारण मुसलमान दर्शकों का बड़ा तबका सिनेमाघरों से दूर होगा।

'सिकंदर' बॉक्‍स ऑफिस प्रेडिक्‍शन

'सिकंदर' पहले दिन कितना कमाई करेगी, इस सवाल का जवाब अब पूरी तरह से स्‍पॉट बुकिंग पर निर्भर करता है। सलमान खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्‍त है। 'गजनी' फेम डायरेक्‍टर मुरुगादॉस से सभी को उम्‍मीदें भी हैं। ऐसे में यदि सुबह के शोज के बाद दर्शकों से फिल्‍म को तारीफ मिलती है, तो रविवार को दोपहर, शाम और रात के शोज में दर्शकों की संख्‍या बढ़ेगी। पहले ऐसी उम्‍मीद थी कि 'सिकंदर' ओपनिंग डे पर देश में 60+ करोड़ का बिजनस करेगी। लेकिन अब जब सब स्‍पॉट बुकिंग भरोसे है, तो ट्रेड एनालिस्‍ट्स मानकर चल रहे हैं कि 'सिकंदर' पहले दिन 45-50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर सकती है।

ईद और उसके बाद 6 दिनों तक बंपर कमाई के संकेत

'सिकंदर' की कमाई ओपनिंग डे पर भले ही कम हो, लेकिन दूसरे दिन ईद के कारण इसकी कमाई पहले दिन से भी अध‍िक होने वाली है। यही नहीं, चांद दिखने के बाद ईद का जश्‍न चार दिनों तक चलता है। ऐसे में आगे 3 अप्रैल तक 'सिकंदर' को इसका फायदा मिलेगा। जबकि इसके बाद शुक्रवार 4 अप्रैल से फिल्‍म को इसके पहले वीकेंड का फायदा मिलेगा। वैसे भी सिनेमाघरों में 45 दिन पुरानी 'छावा' के अलावा इस वक्‍त कोई बड़ी फिल्‍म नहीं है। मोहनलाल की 'एल 2: एम्‍पुरान' पहले ही हिंदी वर्जन में बुरी तरह पिट चुकी है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
टीवीके नेता और तमिल सुपरस्टार थलपति विजय के मदुरै एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उस समय हड़कंप मच गया, जब उनके एक बॉडीगार्ड ने अचानक बंदूक निकाल ली। एक फैन से…
 06 May 2025
तमिल सुपरस्टार थलपति विजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक्स हैंडल पर एक वेरिफाइड अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 184.9K व्यूज…
 06 May 2025
सिंगर सोनू निगम बीते कुछ समय से बेंगलुरु कॉन्सर्ट के कारण सुर्खियों में हैं। वहां उन्होंने जो भी बयान दिया, उसके बाद बवाल मच गया है। अब तो कर्नाटक फिल्म…
 06 May 2025
मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज होने के बाद 'हाउस अरेस्ट' शो के होस्ट और एक्टर एजाज खान गायब हैं। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के…
 31 March 2025
देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रमजान के महीने के बाद मनाए जाने वाले इस त्योहार को 'ईद उल फितर' के नाम…
 31 March 2025
टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने 21 साल पहले 'कितनी मस्त है जिंदगी' सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने हाल ही में बताया कि बालाजी टेलीफिल्म्स सीरियल…
 31 March 2025
साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में छाई हुई हैं। 'एनिमल' और 'छावा' के बाद अब वो सलमान खान के साथ 'सिकंदर' फिल्म में नजर आ रही हैं, जो…
 31 March 2025
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को हाल ही में पुणे में देखा गया। दोनों एक फैमिली वेडिंग फंक्शन अटेंड करने वहां साथ में पहुंचे थे। उनके साथ उनकी बेटी…
 31 March 2025
Kapil Sharma ने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'किस किस को प्यार करूं 2' की पहली झलक शेयर करते हुए लिखा, 'ईद मुबारक #KKPK2।' इस फिल्म के लिए वीनस और अब्बास-मस्तान साथ…
Advt.