भोपाल । राजधानी में सेंट्रल जेल की एक महिला कैदी ने सोमवार को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, लेकिन दोनों बच्चों की पांच मिनट के भीतर ही मौत हो गई। प्रसूता जेलबंदी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची गांधी नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। दोनों नवजातों के शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिए गए हैं।
यह है मामला
पुलिस के अनुसार जेल बंदी सिंगरौली निवासी तामेश्वरी सांवरे हत्या के एक प्रकरण में जेल में सजा काट रही है। वह 2016 को भोपाल के केंद्रीय कारागार में लाई गई थी। रविवार रात में अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद जेल प्रबंधन ने उसे सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती करवाया था। सोमवार सुबह अस्पताल में उसने एक बेटी और बेटे को जन्म दिया था। लेकिन जन्म के सिर्फ पांच मिनट के भीतर ही जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों नवजात बच्चों का शव बरामद कर उन्हें पीएम के लिए भेज दिया है।