अभी हाल में ही संपन्न भोपाल जिला मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा में एक गोल्ड दो सिल्वर एवं एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पांच साल मिनी वंडर स्विमर अमृतप्रीत कौर ने तहलका मचा दिया। पांच साल की एक नन्ही सी तैराक ने भोपाल जिला के तैराकों के दांत खट्टे कर दिए साथ में भविष्य में भारत को विश्व स्तर पर नाम दिलाने का सपना दिखा दिया है।
भोपाल में जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक तैराकों का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मलित होंगे।उल्लेखनीय है की सेज तरण पुष्कर में डीपीएस नीलबड़ के मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा में अमृतप्रीत कौर ने एक गोल्ड, दो सिल्वर एवं एक ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके साथ ही मुस्कान कौर का भी प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा था।
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन भोपाल स्विमिंग एसोसिएशन के सेकेट्री श्री राम खिलरानी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। भोपाल स्विमिंग एसोसिएशन ने भविष्य में भोपाल शहर की तैराकी को स्वर्णिम बताया जहां पांच साल नन्ही तैराक अमृतप्रीत कौर से भविष्य में देश को काफी आशा है एवं देश की दूसरी निशा मिलेट बनने को वो अग्रसर है। साथ ही इनकी पिता रशपाल, इनके दादा एवं दादाजी के साथ माताजी का भी ऐसे तैराक को आगे बढ़ाने का श्रेय जाता है।