मप्र नर्सिंग घोटाले में घूस के लिए 'माता का प्रसाद' और 'गुलकंद' जैसे कोड वर्ड, नमकीन के पैकेट में भेजी गई थी रिश्वत

Updated on 23-07-2024 01:33 PM
भोपाल : सीबीआई अधिकारियों द्वारा नर्सिंग कालेजों से रिश्वत लेने के मामले में कई बड़ी जानकारियां सामने आई हैं। सीबीआई की ओर से भोपाल के विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किए गए चालान में जांच एजेंसी ने बताया है कि एक सीबीआई अधिकारी की पत्नी भी लेन-देन में शामिल रहती थी। रिश्वत की राशि पहुंचने पर दलाल व नर्सिंग कॉलेज संचालक सीबीआई अधिकारियों से पूछते थे- 'माता का प्रसाद पहुंच गया या नहीं।'

सीबीआई ने 14 लोगों को आरोपित बनाया

बता दें कि सीबीआई दिल्ली की टीम ने मध्य प्रदेश में मान्यता के मानकों की धांधली के सिलसिले में नर्सिंग कालेजों की जांच कर रहे सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को रिश्वत लेने के आरोप में 19 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने राहुल राज को बर्खास्त कर दिया। पूरे मामले में सीबीआई ने नर्सिंग कॉलेज संचालक और दलाल सहित 14 लोगों को आरोपित बनाया है।

गिरफ्तारी के दो माह पूरा होने के तीन दिन पहले सीबीआई ने मंगलवार 16 जुलाई को विशेष न्यायालय में साढ़े छह हजार पन्ने का चालान प्रस्तुत किया है। जांच एजेंसी को सीबीआई भोपाल में पदस्थ मप्र पुलिस के एक निरीक्षक की पत्नी और आरोपित तनवीर खान के बीच मई में वाट्सएप मैसेज के माध्यम से बातचीत के प्रमाण मिले हैं।

इसमें अधिकारी की पत्नी एक जगह तनवीर से पूछ रही है कि 'सर, खोडियार माता का प्रसाद मिल गया क्या? एक बार आपने लिया था- दूसरा वाला?' इस पर तनवीर ने उत्तर दिया- 'एक बार ही, नो अपडेट अबाउंट सेकंड।'

रिश्वत की राशि मिलने का कोड वर्ड भी था

सीबीआई का मानना है कि यह रिश्वत की राशि के संबंध में बातचीत हुई है। तनवीर इंदौर में एक ऑटो मोबाइल एजेंसी में कर्मचारी था। यह एजेंसी एक नर्सिंग कॉलेज के संचालक की बताई जाती है। रिश्वत की राशि सुरक्षित पहुंचने पर आरोपित वाट्सएप मैसेज में 'सब मंगल हो गया' लिखकर पुष्टि करते थे।

रिश्वत के लिए 'बास' 'अचार' 'गुलकंद' जैसे कोड वर्ड

नर्सिंग कॉलेज संचालक राहुल राज को सांकेतिक भाषा में 'बास', नकद राशि को 'अचार' और रिश्वत के लिए 'गुलकंद' कोड वर्ड उपयोग किया जाता था। सीबीआई के आरोप पत्र के अनुसार, मामले में जांच एजेंसी को मिला राहुल राज और एक नर्सिंग कॉलेज संचालक के बीच बातचीत का प्रमाण पहली बार 22 अप्रैल 2024 का है।

नमकीन के पैकेट में ही मिली रिश्वत की राशि

आरोपित राहुल राज के भोपाल में प्रोफेसर कालोनी स्थित आवास में मिले रिश्वत के 10 लाख रुपये आकाश नमकीन के पैकेट में मिले, जिसमें इंदौर का पता लिखा था। इसी तरह से सीबीआई में संबद्ध मप्र पुलिस के अधिकारी सुशील कुमार मजोका के पास मिली राशि भी जालाराम नमकीन के पैकेट में थी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 July 2024
रेशम के धागे से दवाइयां और सेरी बैंडेज बनाने के लिये मंगलवार को नर्मदापुरम सिल्क इन्क्यूबेटर एवं शासकीय सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल के बीच मेमोरेन्डम ऑफ अन्डरस्टेन्डिंग…
 23 July 2024
उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि सामाजिक समस्याओं पर संवेदनशील लेखन समाज का मार्गदर्शन करता है। कुरीतियों के सुधार के लिए प्रेरित करता है। हमेशा से लेखक और…
 23 July 2024
कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने "ग्रीन स्किलिंग सतत् भविष्य के लिये ज्ञान साझा करना" विषय पर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला का…
 23 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मंत्री परिषद की बैठक से पहले, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रदेश को हॉर्टिकल्चर और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट…
 23 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वावलंबन ही भारतीय गांव की मुख्य शक्ति और उनकी विशेषता रही है। हजारों साल की गुलामी के बावजूद भारतीय समाज ने अपने…
 23 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में आईटी/आईटीईएस ईएसडीएम डाटा सेंटर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए म.प्र…
 23 July 2024
अभी हाल में ही संपन्न भोपाल जिला मिनी ग्रुप  स्विमिंग स्पर्धा में एक गोल्ड दो सिल्वर एवं एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पांच साल मिनी वंडर स्विमर अमृतप्रीत कौर ने तहलका…
 23 July 2024
उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर रीवा शहर के मध्य स्थित प्रसिद्ध महामृत्युंजयनाथ स्वामी मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर पूजा आरती की।…
 23 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स कार्पोरेशन और वैश्विक स्तर पर आईटी कंसल्टिंग और डिजिटल समाधान प्रदाता हेक्सावेयर के पदाधिकारियों…
Advt.