सुपर ओवर में रोहित के रिटायर आउट होने पर कॉन्ट्रोवर्सी भारतीय कप्तान की नबी से नोकझोंक अंपायर से बहस भी की

Updated on 18-01-2024 12:55 PM

टीम इंडिया ने रोमांच से भरे आखिरी टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान पर दूसरे सुपर ओवर तक चले मुकाबले में जीत हासिल की। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार रात भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 121 रन की पारी खेली। जवाब में अफगानिस्तान ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना लिए।

मामला सुपर ओवर में पहुंचा। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और 16 रन बनाए, जिसके बाद भारत ने भी 16 ही रन बना दिए। नतीजे के लिए फिर सुपर ओवर हुआ। अब भारत ने पहले बैटिंग की और 11 रन बनाए, इस बार अफगानिस्तान ने एक ही रन पर अपने दोनों विकेट गंवा दिए। टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार एक ही मैच में 2 सुपर ओवर फेंके गए।

सुपर ओवर भी विवादों से भरा रहा। रोहित शर्मा अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी से बहस करते हुए उलझ गए। पहले सुपर ओवर में रिटायर आउट होने के बावजूद रोहित ने दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग की। नियमों के हिसाब से ये गलत है। विराट कोहली ने बाउंड्री पर जम्प कर 5 रन बचाए। जानते हैं तीसरे टी-20 के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स...

1. अंपायर पर दो बार भड़के भारतीय कप्तान
मैच के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने फील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा से दो बार बहस की। भारत ने शुरुआती 5 गेंदों पर 8 रन बनाए, लेकिन कोई भी रन रोहित के खाते में नहीं जुड़ा। दोनों चौकों को अंपायर ने लेग बाय करार दिया।

ओवर की दूसरी बॉल पर दिए लेग बाय में अंपायर ने गलती की थी, क्योंकि इस वक्त बॉल रोहित के बैट से लगकर गई थी। जबकि 5वीं बॉल पर दिया फैसला सही था, क्योंकि बॉल बॉडी के ऊपरी हिस्से से लग कर गई थी।

जैसे ही रोहित ने गेम के दूसरे ओवर में मोर्चा संभाला। उन्हें एहसास हुआ कि वह अभी भी जीरो के निजी स्कोर पर हैं। उन्होंने अंपायर से पूछा, 'वीरू (वीरेंद्र शर्मा), थाई पैड दिया क्या पहली गेंद? इतना बड़ा बैट लगा है भाई, एक तो इधर दो बार जीरो हो गया है।' दरअसल, रोहित सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में खाता भी नहीं खोल सके थे।

दूसरा वाकया 14वें ओवर में हुआ। ओवर की आखिरी बॉल सलीम सैफी ने फुल टॉस डाली, जो रोहित की कमर के ऊपर रही और रोहित ने एक रन लिया। रन दौड़ते हुए रोहित लेग अंपायर शर्मा की ओर देखते रहे और नो-बॉल के इशारे का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अंपायर ने नो-बॉल नहीं दी। जिस पर रोहित जुंझलाते हुए अंपायर से बहस करने लगे।

2. DRS में रिंकू सिंह को मिला जीवनदान
भारत की पारी के 9वें ओवर में रिंकू सिंह को जीवनदान मिला। कैस अहमद के ओवर की तीसरी बॉल को रिंकू ने डिफेंड करना चाहा, लेकिन बॉल उनके पैड पर लग गई। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने LBW आउट का फैसला दिया।

रिंकू ने तुरंत रिव्यू मांग लिया। अल्ट्रा-एज में देखा गया कि बॉल उनके बल्ले के किनारे से लगकर पैड पर लगी है। इस कारण अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और रिंकू को जीवनदान मिला।

3. रिंकू ने जनत की बॉल पर लगातार 3 सिक्स लगाए
रिंकू सिंह ने करीम जनत के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में बैक-टु-बैक 3 छक्के लगा दिए। करीम जनत के इस ओवर में कुल 4 छक्के पड़े और ओवर से 36 रन बन गए। इस बड़े ओवर ने टीम इंडिया का स्कोर 212 रन तक पहुंचा दिया।

आखिरी ओवर की चौथी बॉल बॉल जनत ने स्लोअर फेंकी, जिसे स्लॉग कर के रिंकू ने मिड-विकेट के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।

अगली बॉल फुल टॉस थी, जिसे रिंकू ने फिर स्टैंड्स में पहुंचा दिया।

आखिरी बॉल पर रिंकू ने डीप मिड-विकेट की दिशा में एक और सिक्स लगाया और भारत का स्कोर 212 तक कर दिया।

4. वॉशिंगटन सुंदर ने लिया बेहतरीन कैच

टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के मैदान पर शानदार प्रयास ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। विकेटकीपर बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज ने कवर्स की दिशा में शॉट मारा।

गेंद काफी तेज गति से जा रही थी, इसके बावजूद सुंदर ने अपनी छलांग सही समय पर लगाई और शानदार कैच पकड़ लिया। गुरबाज 50 रन बनाकर आउट हुए।

5. कोहली ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर सिक्स रोका

17वें ओवर में भारतीय स्टार प्लेयर विराट कोहली ने शानदार बचाव किया। वॉशिंगटन सुंदर के ओवर की पांचवी गेंद का सामना करते हुए करीम जनत ने लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट खेला। बॉल बाउंड्री को पार कर रही थी, लेकिन वहां फिल्डिंग कर रहे कोहली ने छलांग लगाई और बॉल को बाउंड्री के अंदर धकेल दिया। विराट ने 5 रन बचाए, जो आखिर में टीम के काम आए।

6. रोहित और नबी के बीच बहस

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के बीच बहस हो गई। घटना पहले सुपर ओवर की आखिरी बॉल के दौरान घटी। मुकेश कुमार की बॉल पर नबी ने शॉट मिस किया और बॉल स्टंप्स के पीछे संजू सैमसन के पास गई।

उन्होंने स्टंप्स पर थ्रो करना चाहा, लेकिन गेंद नबी के पैरों से टकराकर लॉन्ग ऑन की ओर चली गई। जिस कारण अफगानिस्तान को 2 एक्स्ट्रा रन लेने का मौका मिल गया। इस पर रोहित नबी से बहस करने लगे। अंपायर ने रोहित को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह बहस करते हुए ही पवेलियन तक गए। आखिरी बॉल पर मिले 2 रन से अफगानिस्तान ने सुपर ओवर में 16 रन बना लिए।

7. सुपर ओवर के दौरान रिटायर आउट हुए रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले सुपर ओवर के दौरान रिटायर आउट हो गए। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 16 रन बनाए। आखिरी बॉल पर भारत को 2 रन की जरूरत थी, यशस्वी जायसवाल क्रीज पर थे। रोहित ने तब रिटायर आउट होने का फैसला किया और क्रीज से पवेलियन की ओर जाने लगे। उनकी जगह तेजी से रन दौड़ने में सक्षम रिंकू सिंह बैटिंग करने आए।

रिंकू के बैटिंग पर आने के बावजूद भारत सुपर ओवर नहीं जीत सका और मुकाबला टाई हो गया। इसलिए दूसरी बार सुपर ओवर हुआ और इस बार भारत ने पहले बैटिंग की। यहां रोहित फिर से बैटिंग करने आए तो कॉन्ट्रोवर्सी हो गई, अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट मैच रेफरी के साथ बहस करने लगे। उन्होंने कहा कि एक सुपर ओवर में आउट हुआ बैटर दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग करने नहीं आ सका लेकिन अंपायर ने रोहित को बैटिंग करने दी।

टीम इंडिया ने दूसरे सुपर ओवर में 11 रन बनाए। अफगानिस्तान को 12 रन का टारगेट मिला लेकिन टीम ने एक ही रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिया। भारत ने रोमांचक मुकाबले को सुपर ओवर में जीता और टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की।

MCC के नियम क्या कहते हैं?

25.4.2- अगर कोई बैटर बीमारी, चोट या किसी हेल्थ समस्या से रिटायर होता है, तो वह रिटायर्ड हर्ट माना जाएगा और पारी में फिर से बल्लेबाजी भी कर सकेगा। अगर बैटर फिर से बैटिंग करने नहीं आ सका तो उसे 'रिटायर्ड नॉटआउट' ही माना जाएगा।

25.4.3- अगर कोई बैटर 'रूल नंबर 25.4.2' के अलावा किसी और कारण से पवेलियन लौटता है तो उसे 'रिटायर्ड आउट' माना जाएगा। यानी बैटर पारी में फिर से बैटिंग नहीं कर सकता। हालांकि अगर विपक्षी टीम का कप्तान परमिशन दे तब जरूर रिटायर्ड आउट हुआ खिलाड़ी बैटिंग करने आ सकता है।

जबकि सुपर ओवर का नियम ये कहता है कि एक सुपर ओवर में आउट हुआ बैटर दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग नहीं कर सकता। रोहित पहले सुपर ओवर में रिटायर्ड आउट हुए थे, इसलिए नियमों के अनुसार उन्हें दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग का हक नहीं था। बावजूद इसके वह बैटिंग करने आए और टीम के लिए 11 रन भी बनाए, जो जीत-हार का अंतर पैदा करने के लिए काफी रहे।

रोहित तभी बैटिंग पर आ सकते थे, जब उन्हें अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान से परमिशन मिलती। लेकिन मैच के बाद टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि उन्हें इस नियम के बारे में कोई जानकारी ही नहीं दी गई थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 July 2024
भारतीय हॉकी टीम की दीवार कहे जाने वाले दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलिंपिक के बाद संन्यास ले लेंगे। 36 साल के श्रीजेश ने सोमवार को हॉकी इंडिया के अभियान…
 23 July 2024
पेरिस ओलिंपिक से ठीक पहले भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा है कि वे पेरिस में टोक्यो ओलिंपिक जैसी गलती नहीं करेंगी। 29 साल की मनिका…
 23 July 2024
भारत के दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलिंपिक ऑर्डर अवॉर्ड मिलने जा रहा है। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) 10 अगस्त को पेरिस में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में उन्हें इस अवॉर्ड…
 23 July 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंका में एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। चार दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में ICC के 108 सदस्यों ने भाग लिया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने अमेरिका…
 23 July 2024
विमेंस एशिया कप के 10वें मैच में मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम का सामना नेपाल से होगा। दोनों टीमें विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार भिड़ेंगी।भारतीय टीम…
 23 July 2024
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को 16 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान किया। टी-20 की कमान चरिथ असलंका को सौंपी गई है। हाल ही…
 23 July 2024
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने पूर्व कोच बॉब वूल्मर की 2007 में हुई मौत को लेकर बयान दिया हैं। उनका कहना हैं कि 2007 वनडे वर्ल्ड कप में…
 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 28 March 2024
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता ने रियान पराग की अच्छा प्रदर्शन करने की भूख…
Advt.