यूनुस बोले- वूल्मर की मौत पर पुलिस इन्वेस्टीगेशन टॉर्चर जैसा

Updated on 23-07-2024 05:34 PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने पूर्व कोच बॉब वूल्मर की 2007 में हुई मौत को लेकर बयान दिया हैं। उनका कहना हैं कि 2007 वनडे वर्ल्ड कप में कोच की मौत के पाकिस्तान के खिलाड़ियों से तीन दिन तक पूछताछ की गई थी। हमें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

17 मार्च 2007 को वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। इसके अगले ही दिन यानी 18 मार्च को पाकिस्तान के तात्कालीन हेड कोच बॉब वूल्मर को जमैका के होटल के बाथरूम में बेहोशी की हालत में पाया गया था। बाद में ये खबर सामने आई कि हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। वर्ल्ड कप के बीच में बॉब वूल्मर के निधन से पूरे क्रिकेट जगत स्तब्ध था।

दूसरे आइलैंड पर भेज दिए गए खिलाड़ी
यूनुस ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बात करते हुए 58 वर्षीय बॉब वूल्मर की मौत के बाद पाकिस्तानी टीम को पुलिस ने दूसरे आइलैंड पर शिफ्ट किया था और तीन दिन तक उनसे पूछताछ हुई थी। यूनुस ने आगे कहा कि यह हमारे लिए एक टॉर्चर था। मुझे लगता है कि अधिकारियों को हमारी देखभाल करनी चाहिए थी।

“मैं वूल्मर के बेहद करीब था”- यूनुस
यूनुस ने बताया कि “मैं बॉब वूल्मर के बेहद करीब था। हम एक साथ बैठकर क्रिकेट पर चर्चा करते थे, लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि जिस रात वूल्मर का निधन हुआ, हम साथ नहीं थे। दरअसल, हम आयरलैंड से हार गए थे। मैं भी उस मैच की हार और खुद की परफॉरमेंस से बेहद निराश था। होटल जाते ही मैं अपने कमरे में चला गया और खुद को बंद कर लिया। अगले दिन हमें उनकी मौत के बारे में पता चला। मैंने उन्हें ब्रेकफास्ट के समय पर उन्हें नहीं देखा था।

“अगर वूल्मर कोच बने रहते थे तो आज पाकिस्तान क्रिकेट अलग होता”
यूनुस का कहना है कि अगर आज बॉब वूल्मर कोच होते तो टीम बहुत अलग होती। वूल्मर की मौत के बाद उस समय ऐसा सामने आया कि वे टीम की हार से सदमे में थे। उन्हें हार्ट अटैक आया था। वह डायबिटीज के भी मरीज थे। उनके मुंह पर खून भी लगा हुआ था। बाद में जमैका पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि उनकी हत्या नहीं हुई, बल्कि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने दम तोड़ा हैं। हालांकि जमैका पुलिस की कार्यवाही पर भी कई सवाल उठ चुके हैं। बॉब वूल्मर का जन्म 1948 में कानपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था। उसके बाद वह इंग्लैंड की टीम से क्रिकेट खेले थे। वे साउथ अफ्रीका के हेड कोच भी रहे।

पिछले दो ICC टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर ही गई पाकिस्तान
पिछले दो ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का फॉर्म बहुत खराब रहा हैं। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। इसके बाद हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। टीम सुपर-8 में भी जगह नहीं बना सकी थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 July 2024
भारतीय हॉकी टीम की दीवार कहे जाने वाले दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलिंपिक के बाद संन्यास ले लेंगे। 36 साल के श्रीजेश ने सोमवार को हॉकी इंडिया के अभियान…
 23 July 2024
पेरिस ओलिंपिक से ठीक पहले भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा है कि वे पेरिस में टोक्यो ओलिंपिक जैसी गलती नहीं करेंगी। 29 साल की मनिका…
 23 July 2024
भारत के दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलिंपिक ऑर्डर अवॉर्ड मिलने जा रहा है। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) 10 अगस्त को पेरिस में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में उन्हें इस अवॉर्ड…
 23 July 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंका में एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। चार दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में ICC के 108 सदस्यों ने भाग लिया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने अमेरिका…
 23 July 2024
विमेंस एशिया कप के 10वें मैच में मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम का सामना नेपाल से होगा। दोनों टीमें विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार भिड़ेंगी।भारतीय टीम…
 23 July 2024
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को 16 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान किया। टी-20 की कमान चरिथ असलंका को सौंपी गई है। हाल ही…
 23 July 2024
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने पूर्व कोच बॉब वूल्मर की 2007 में हुई मौत को लेकर बयान दिया हैं। उनका कहना हैं कि 2007 वनडे वर्ल्ड कप में…
 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 28 March 2024
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता ने रियान पराग की अच्छा प्रदर्शन करने की भूख…
Advt.