विकासकार्यों का एजेंडा परिषद अध्यक्ष ने गिराया, नाराज पार्षदों ने कराया सद् बुद्धि यज्ञ

Updated on 03-02-2024 02:39 AM
-भाजपा के पार्षदों में विकासकार्यों को लेकर दो फाड़, भगवान श्रीराम की शरण में पहुंचे किए भजन
दिग्गज न्यूज. मुरैना। 
मुरैना जिले के बानमोर नगर पालिका परिषद में इन दिनों राजनीति अपने चरम पर है। यहां विकासकार्यों के एजेंडे को लेकर सत्तापक्ष के पार्षदों में ही अंतर्कलह मची हुई है। जिसके कारण भाजपा पार्षदों, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष के बीच में टकराव की स्थित बन गई है। दरअसल 29 जनवरी को बानमोर नगर परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें परिषद अध्यक्ष गीता लक्ष्मण जाटव ने अपना ही एजेंडा बजट का अभाव बताते हुए गिरा दिया। जिसके कारण उनके ही भाजपा दल के पार्षद बिफर गए। शुक्रवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष राजवीर यादव के नेतृत्व में अध्यक्ष जाटव की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कराया।
राम जानकी मंदिर, बानमोर में यह हवन किया गया। जहां बकायदा मंत्रोचार के साथ अध्यक्ष की सद्बुद्धि के लिए कामना की गई। संगीतमय भजन भी पार्षदों द्वारा किया गया। इस दौरान बानमोर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश शर्मा, महासचिक महावीर जैन, वार्ड 6 के पार्षद वशुदेव सेमिल, पार्षद पति रवि गुर्जर, बल्लू यादव, पूर्व सरपंच देवेंद्र पुरिया एवं सचिन मवई समेत करीब 50 लोग मौजूत रहे।

-इन 7 विकासकार्यों के लिए था एजेंडा
-वार्ड क्रमांक 4 में कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय मंजूरी।
-वार्ड 4 में विशेष निधि कि शेष राशि से विद्युत कार्य एवं सामुदायिक रिनोवेशन।
-वार्ड क्रमांक 11 में नए सामुदायिक एवं मांगलिक भवन के निर्माण की स्वीकृति।
-वार्ड क्रमांक 6 में आरसीसी रोड के निर्माण की मंजूरी।
-वार्ड क्रमांक 15 में आरसीसी रोड निर्माण को मंजूरी।
-वार्ड क्रमांक 13 में आरसीसी रोड निर्माण की मंजूरी।
-वार्ड क्रमांक 2 में आरसीसी रोड निर्माण
(यह विकास कार्य करीब 3 करोड़ रुपए में होना प्रस्तावित हैं)


-भाजपा विरिष्ठ नेतृत्व से की है अध्यक्ष की शिकायत
यह एजेंडा खुद अध्यक्ष का ही था, लेकिन अपने ही विकासकार्यों के एजेंडे को दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से गिरा दिया। हमने इस बात की शिकायत भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से की है। अध्यक्ष महोदया को जनता के कार्यों में बाधा नहीं डालना चाहिए। बजट न होने की बात सही नहीं है, करीब 5 करोड़ का बजट अलग अलग मदों में परिषद के पास है।
-राजवीर यादव, उपाध्यक्ष, नगर परिषद बानमोर

-पार्षदों ने गिराया है एजेंडा, क्योंकि फंड ही नहीं है
परिषद के उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था, जिलाधीश के कहने पर ही हमने बैठक बुलाई थी। परिषद का एजेंडा पार्षदों ने ही गिराया है, क्योंकि बजट न होने के कारण पुराने काम ही नहीं हो पा रहे हैं। यूं भी अगर एजेंडे पर पार्षद दल की सहमति होती, तो वह नियमानुसार फेल ही नहीं होता।
-गीता लक्ष्मण जाटव, अध्यक्ष, बानमोर नगर परिषद

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 July 2024
रेशम के धागे से दवाइयां और सेरी बैंडेज बनाने के लिये मंगलवार को नर्मदापुरम सिल्क इन्क्यूबेटर एवं शासकीय सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल के बीच मेमोरेन्डम ऑफ अन्डरस्टेन्डिंग…
 23 July 2024
उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि सामाजिक समस्याओं पर संवेदनशील लेखन समाज का मार्गदर्शन करता है। कुरीतियों के सुधार के लिए प्रेरित करता है। हमेशा से लेखक और…
 23 July 2024
कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने "ग्रीन स्किलिंग सतत् भविष्य के लिये ज्ञान साझा करना" विषय पर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला का…
 23 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मंत्री परिषद की बैठक से पहले, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रदेश को हॉर्टिकल्चर और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट…
 23 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वावलंबन ही भारतीय गांव की मुख्य शक्ति और उनकी विशेषता रही है। हजारों साल की गुलामी के बावजूद भारतीय समाज ने अपने…
 23 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में आईटी/आईटीईएस ईएसडीएम डाटा सेंटर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए म.प्र…
 23 July 2024
अभी हाल में ही संपन्न भोपाल जिला मिनी ग्रुप  स्विमिंग स्पर्धा में एक गोल्ड दो सिल्वर एवं एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पांच साल मिनी वंडर स्विमर अमृतप्रीत कौर ने तहलका…
 23 July 2024
उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर रीवा शहर के मध्य स्थित प्रसिद्ध महामृत्युंजयनाथ स्वामी मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर पूजा आरती की।…
 23 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स कार्पोरेशन और वैश्विक स्तर पर आईटी कंसल्टिंग और डिजिटल समाधान प्रदाता हेक्सावेयर के पदाधिकारियों…
Advt.