होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। 28 मार्च, 30 मार्च और 1 से 4 अप्रैल तक नामांकन न्यायालय कलेक्टर नर्मदापुरम में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जमा हो सकेंगे। भाजपा प्रत्याशी चौधरी दोपहर 12 बजे अपना मुहूर्त का नामांकन जमा करेंगे। उनके साथ में नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल नामाकंन जमा करने पहुंचे। कलेक्टर व रिटर्निंग अधिकारी सोनिया मीना के समक्ष चौधरी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इसके बाद 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, विधायकों के साथ नामांकन रैली निकाल कलेक्ट्रेट नामांकन दाखिल करने पहुंचेगे।
नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टर नर्मदापुरम एवं रिटर्निंग अधिकारी 17 होशंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में प्राप्त किए जाएंगे। एक अभ्यर्थी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिकतम 4 नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकता हैं, एक अभ्यर्थी 2 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रो के लिए नामांकन नहीं कर सकेगा। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के 100 मीटर परिधि में अधिकतम 3 वाहन एवं रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम 5 व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा
नामांकन पत्रों की संवीक्षा 05 अप्रैल को कार्यालयीन समय में की जाएगी, नामांकन की वापसी 08 अप्रैल तक होगी। नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रारूप ए एव बी नामांकन के अंतिम दिवस 3 बजे तक, जमानत राशि 25000 रुपए नगद या चालान द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए राशि 12500 रुपए देय होगी। पृथक नवीन बैंक खाता, मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संवीक्षा के समय तक, रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष शपथ / प्रतिज्ञान संवीक्षा दिनांक के पहले, फोटो एवं नमूना हस्ताक्षर, नाम निर्देशन पत्र प्रारूप 2-ए, शपथ पत्र प्रारूप 26 नामांकन के अंतिम दिवस 3 बजे तक लिण् जाएंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे आयोग द्वारा व्यवस्था की गई हैं। अभिलेखों का सत्यापन रिटर्निंग कार्यालय में किया जाएगा। ऑनलाइन नामांकन के लिए भारतीय चुनाव आयोग के सुविधा पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवारों को नामांकन फार्म और शपथ पत्र फॉर्म 26 में अपने व्यक्तिगत विवरण की ऑनलाइन डेटा प्रविष्टि करने के लिए सुविधा प्रदान की गई है। अभ्यर्थी encore.eci.gov.in पर ऑनलाइन नॉमिनेशन की प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।