अस्पताल ले जाने के बावजूद नहीं बची जान
रविवार को उनके आठ वर्षीय बेटे ने गीले हाथ कूलर में लगा दिये, जिससे उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह जमीन पर गिरकर बेसुध हो गया। इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। उसे स्वजन पहले हमीदिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मन फिर भी न माना तो उसे वापस घर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन तब तक प्राण शरीर को छोड़ चुके थे। मामले की सूचना मिलने पर निशातपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
खराब थी कूलर की वायरिंग
पुलिस के अनुसार करोंद के कपिला नगर में रहने वाले जावेद आटो चलाते हैं। उनका आठ वर्षीय बेटा सऊद रविवार को दोपहर करीब तीन बजे नहाकर बाथरूम से निकला। तभी उसका हाथ हॉल में चल रहे कूलर को गलती से छू लिया।
कूलर की वायरिंग कुछ दिनों से खराब थी और कूलर की पूरी बॉडी में करंट फ्लो कर रहा था। सऊद ने जैसे ही कूलर को हाथ लगाया तो उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह छटपटाते हुए जमीन पर गिर पड़ा। जब तक कि घर में मौजूद लोग कुछ देख-समझ पाते, सऊद की मौत हो गई।