भारत ने दूसरे सुपर ओवर में जीता आखिरी मैच वर्ल्ड कप से पहले टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया

Updated on 18-01-2024 12:57 PM

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 3 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। टीम इंडिया ने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को दूसरे सुपर ओवर में हराया। इस जीत से भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। याद दिला दें कि यह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की पहले आखिरी टी-20 सीरीज है।

बेंगलुरु में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बना लिए।

ऐसे में मुकाबला सुपर ओवर में चला गया। पहले सुपर ओवर में अफगानी टीम ने 16 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 17 रन का टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने भी 16 रन बना लिए और पहला सुपर ओवर बराबरी पर छूटा।

विजेता का फैसला दूसरे सुपर ओवर में हुआ। इसमें भारत ने अफगानों को 11 रन का टारगेट दिया, लेकिन अफगानी टीम ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर ली।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 69 बॉल पर नाबाद 121 रन की पारी खेली। उन्होंने टी-20 करियर का 5वां शतक जमाया। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर बने। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शिवम दुबे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने 124 रन बनाने के साथ 2 विकेट लिए।

सुपर ओवर-1 : भारत को 17 रन का टारगेट, रोहित ने मारे दो छक्के; टाई रहा
पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नाइब और रहमानुल्लाह गुरबाज बैटिंग करने उतरे। पहली बॉल पर गुलबदीन पहली बॉल पर रनआउट हो गए। यहां स्कोर 1/1 था। ऐसे में मोहम्मद नबी ने गुरबाज के साथ मिलकर बाकी की 5 बॉल पर 15 रन बनाए। भारत को 17 रन का टारगेट मिला।

जवाब में रोहित ने एक लेग बाय रन से शुरुआत की और जयसवाल ने एक रन लेकर कप्तान को स्ट्राइक दे दी। अगली दो बॉल पर रोहित ने दो छक्के जड़े। यहां रोहित शर्मा एक रन लेकर रिटायर्ड आउट हो गए। अब टीम इंडिया को जीत के लिए एक बॉल पर दो रन की जरूरत थी, लेकिन रिंकू और जायसवाल एक रन ही बना सके और पहला सुपर ओवर भी टाई रहा।

सुपर-2: रोहित शर्मा ने दो बाउंड्री जमाई, अफगान को 12 रन का टारेगट
दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत की। उन्होंने पहली पर छक्का और दूसरी पर चौका जमाया और तीसरी बॉल पर एक रन लिया। ओवर की चौथी बॉल पर रिंकू सिंह आउट हो गए और 5वीं बॉल पर एक रन लेने के प्रयास में रोहित शर्मा रनआउट हो गए। इस प्रकार अफगानों को 12 रन का आसान लक्ष्य मिला।

कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन डिफेंड करने के लिए रवि बिश्नोई को ओवर दिया और रवि बिश्नोई ने पहली बॉल पर मोहम्मद नबी को रिंकू सिंह के हाथों कैच करा दिया। नए बल्लेबाज करीम जनत ने एक रन लेकर गुरबाज को स्ट्राइक दी, लेकिन गुरबाज रवि बिश्नोई की बॉल को रिंकू सिंह के हाथों में मार बैठे और भारत मैच जीत गया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 July 2024
भारतीय हॉकी टीम की दीवार कहे जाने वाले दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलिंपिक के बाद संन्यास ले लेंगे। 36 साल के श्रीजेश ने सोमवार को हॉकी इंडिया के अभियान…
 23 July 2024
पेरिस ओलिंपिक से ठीक पहले भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा है कि वे पेरिस में टोक्यो ओलिंपिक जैसी गलती नहीं करेंगी। 29 साल की मनिका…
 23 July 2024
भारत के दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलिंपिक ऑर्डर अवॉर्ड मिलने जा रहा है। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) 10 अगस्त को पेरिस में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में उन्हें इस अवॉर्ड…
 23 July 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंका में एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। चार दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में ICC के 108 सदस्यों ने भाग लिया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने अमेरिका…
 23 July 2024
विमेंस एशिया कप के 10वें मैच में मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम का सामना नेपाल से होगा। दोनों टीमें विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार भिड़ेंगी।भारतीय टीम…
 23 July 2024
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को 16 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान किया। टी-20 की कमान चरिथ असलंका को सौंपी गई है। हाल ही…
 23 July 2024
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने पूर्व कोच बॉब वूल्मर की 2007 में हुई मौत को लेकर बयान दिया हैं। उनका कहना हैं कि 2007 वनडे वर्ल्ड कप में…
 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 28 March 2024
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता ने रियान पराग की अच्छा प्रदर्शन करने की भूख…
Advt.