जबलपुर में 8 साल की बच्ची का शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों ने शराब दुकान भी बंद करवा दी। परिजन का आरोप है कि शराबी ने रेप के बाद उसे मारा है। गांव में ऐहतियातन पुलिस बल भी तैनात है।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। दैनिक भास्कर ने बच्ची की मां और गांववालों से बात की। बच्ची की मां का कहना है कि शराब दुकान नहीं हटी, तो उसमें आग लगा देंगे।
मंगलवार शाम जलगांव के तालाब में बच्ची का शव मिला था। रात में ही गुस्साए लोगों ने शराब दुकान में आग लगा दी। तोड़फोड़ भी की। बुधवार को चार घंटे तक जबलपुर-खमरिया रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया था।
मां बोली- घर से उठा ले गए शराबी
बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां का आरोप है कि ‘मंगलवार शाम को बच्ची घर से निकली थी। आंगन से ही उसे कोई उठा ले गया। घर के पास नशे में धुत होकर कई लोग घूम रहे थे। अगर पता होता कि बच्ची के साथ घटना हो सकती है, तो उसे जाने ही नहीं देती। अगर शराब दुकान यहां से नहीं हटी, तो दुकान में आग लगा देंगे। आज मेरी बच्ची के साथ ऐसा हुआ है। कल किसी और की बच्ची शिकार हो सकती है।’