-देव स्थलों पर की पूजा-अर्चना, ईदगाह पहुंचकर दी ईद की बधाई
-लोकसभा क्षेत्र मुरैना से कांग्रेस का प्रचार-प्रसार व जनसंपर्क जोरों पर
दिग्गज न्यूज. मुरैना। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए दिए जाएंगे और लाखो युवाओं को नौकरी दी जाएगी । उन्होंने कहा कि भाजपा के बार ,बार लोग सांसद चुने ,मगर उन्होंने कभी भी क्षेत्र में विकास और प्रगति के लिए कोई काम नहीं किया ।एक भी औधोग नही लाए। में मुरैना और श्योपुर के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि रोजगार उपलब्ध कराने के लिए फैक्ट्री लगवाने का काम प्राथमिकता के आधार पर करूंगा । पेयजल समस्या का निदान करवाया जायेगा। श्री सिकरवार ने आज कई देव स्थानों ओर महापुरषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों से चर्चा करते हुए यह बात कही । नीटू सिकरवार का इस दौरान हजारों लोगों ने जगह ,जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने आम लोगो के बीच कहा कि भाजपा सिर्फ झूँठ,फरेब की राजनीति कर जनता में भ्रम फेलाने के अलावा कुछ नहीं करती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान बदलने के लिए ही भाजपा प्रयास कर रही है , उनके यह मंसूबे पूरे न हों इसके लिए कांग्रेस को विजयश्री दिलाकर मुरैना, श्योपुर में इतिहास बदलने का काम करें।कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सिकरवार ने आज ईदगाह मुरैना, किशनपुर गोपाल जी मंदिर, हरसिद्धि मंदिर कुंतलपुर, महात्मा ज्योतिराव फुले प्रतिमा, काजी बसई, चैना इस्लामपुरा, झिरैना, घुर्रा, इमिलिया, ककरधा, जौरा अलापुर में मंदिरों पर पूजा अर्चना की एवं ईदगाह पर पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई दी।