नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को हाल ही में बीसीसीआई का चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया है। उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 भी खेले हैं। इसके अलावा अगरकर 2007 की टी20 वर्ल्डकप विनिंग टीम का भी हिस्सा थे। अजीत आईपीएल में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं। वहीं अगरकर के सेलेक्टर बनने के बाद अब उनकी चारों ओर चर्चा हो रही है। वह इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि सेलेक्टर बनने के बाद अब अगरकर अपने पुराने दोस्तों के साथ लंच भी करते हुए नजर आए हैं।
अगरकर ने सचिन और युवराज संग किया लंच
क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और अजीत अगरकर लंच के लिए मिले थे। खुद सचिन ने इसकी फोटो सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा भी की है, जिसकी केप्शन में मास्टर ब्लास्टर ने लिखा है कि, ' दो चीजे जो हमें एक दूसरे के करीब रखती हैं वो है दोस्ती और खाना। लंच पर कुछ खास लोगों से मुलाकात हुई।'
ब्रायन लारा ने दिया ऐसा रिएक्शन
सचिन तेंदुलकर द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी रियेक्ट किया। उन्होनें कमेंट करते हुए फोटो पर लिखा, ' यह मेरे लिए एक हैलो और बाय है दोस्तों, तुम सभ लकी हो। मेरे गोल्फ वाले दोस्तों एन्जॉय करो।'
इसके अलावा बात करें बीसीसीआई की चयन समिति की तो, अब कमिटी में कुल 5 लोग हैं। अजीत अगरकर चेयरपर्सन हैं। बाकी शिव सुंदर दास, सुब्रोतो बैनर्जी, सलील अंकोला और श्रीधरन शरथ इस समिति का हिस्सा हैं। बता दें कि अगरकर के नाम टेस्ट में 58 विकेट, वनडे में 288 विकेट और टी20 में 3 विकेट हैं। उन्होंने आईपीएल में भी खेले गए 42 मैचों में 29 विकेट लिए हैं।