नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट आज यानी 7 जुलाई से हेडिंगली में खेला जाएगा। पूरी तरह से अब तक एशेज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। उन्होंने शुरुआती दोनों टेस्ट में मेजबान इग्लैंड को मात दी है। वहीं तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति है। हालांकि इस मैच में सबकी नजरें दोनों टीमों में से सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर बनी होगी। वो और कोई नहीं बल्कि कंगारू टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ हैं। यह मैच उनके लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है।
स्टीव स्मिथ खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आज इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। वह मैदान में कदम रखते ही कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लेंगे। स्मिथ 100 टेस्ट में सबसे बेहतरीन औसत वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। जब वह 100वें टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे तो उनका औसत 59.56 का होगा।
वह भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। बता दें कि स्मिथ से पहले 100 टेस्ट खेलने पर सबसे ज्यादा एवरेज राहुल द्रविड़ की थी, जिस समय भारतीय दिग्गज ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था, उनका औसत 58.16 का था।
जो रूट और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट खेलने से पहले 9000 से ज्यादा रन और 30 से ज्यादा शतक टेस्ट क्रिकेट में ठोके हैं। उन्होंने इस मामले में जो रूट और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। स्मिथ ने अब तक खेले गए 99 टेस्ट मैच में 59.56 की गजब औसत से बल्लेबाजी करते हुए 9113 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक, 37 अर्धशतक भी जड़े हैं। इतना ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के नाम चार दोहरे शतक भी हैं। बहरहाल, स्टीव अपने 100वें टेस्ट में भी एक बड़ी पारी खेलकर इस अवसर को और भी ज्यादा यादगार बनाना चाहेंगे।