कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए मिला बहुमत:1976 पार्टी डेलिगेट्स समर्थन में

Updated on 23-07-2024 05:12 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाइडेन के पीछे हटने के 24 घंटे में ही कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया है। कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 4 हजार में से अब तक 1976 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है।

1-7 अगस्त के बीच डेमोक्रैट्स नॉमिनेशन के लिए पहले राउंड की वोटिंग करेंगे। कमला हैरिस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद पहली बार जनता को संबोधित किया।

उपराष्ट्रपति हैरिस ने राष्ट्रपति के काम की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने सिर्फ चार साल में इतना काम किया है जितना कई राष्ट्रपति दो कार्यकाल में पूरा नहीं कर पाए। कमला हैरिस पेरिस ओलंपिक से पहले, व्हाइट हाउस में अमेरिकी खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान समारोह में पहुंची थीं। कोविड पॉजिटिव होने के कारण बाइडेन इस अवसर पर मौजूद नहीं थे।

कमला हैरिस ने चुनाव से जुड़ी कोई बात नहीं की
हैरिस ने कहा कि जब वे अटॉर्नी जनरल थीं तो उनकी मुलाकात दिवंगत ब्यू बाइडेन से हुई थी। उन्होंने ही पहली बार अपने पिता के बारे में बताया था। वो उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे।

सालों बाद मैंने खुद देखा कि राष्ट्रपति बाइडेन कैसे अमेरिकी लोगों के लिए हर दिन लड़ाई लड़ते हैं। अमेरिका और यहां के लोगों के लिए उनके दिल में गहरा प्रेम है। हम अपने देश के प्रति उनकी सेवा के लिए बहुत-बहुत आभारी हैं।

हैरिस ने कहा कि आज बाइडेन यहां होते, लेकिन बीमार होने की वजह से यहां नहीं आ सके। राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हैरिस ने अपने पहले भाषण में चुनाव से जुड़ी कोई बात नहीं की।

हिलेरी क्लिंटन ने कमला का समर्थन किया
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अगले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया है। हिलेरी क्लिंटन, डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकी हैं। तब वे ट्रम्प से हार गई थीं।

हिलेरी क्लिंटन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “मैं कमला हैरिस को लंबे समय से जानती हूं। वे प्रतिभाशाली वकील रह चुकी हैं। कमला हैरिस दोषी करार दिए गए अपराधी डोनाल्ड ट्रम्प और आजादी छीनने वाले ‘प्रोजेक्ट 2025’ के एजेंडे के खिलाफ लड़ेंगी। हालांकि, वे यह काम अकेली नहीं कर सकतीं। हिलेरी ने देश के लोगों से कमला हैरिस का साथ देने की अपील की।

कमला हैरिस ने समर्थन जुटाने के लिए 10 घंटे तक फोन पर बात की
CNN ने सूत्र के हवाले से बताया कि बाइडेन की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने समर्थन जुटाने के लिए 10 घंटे तक लोगों से बातें कीं। इस दौरान हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा और बिल क्लिंटन के साथ-साथ पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से भी बात की।

कश्मीर पर पाक समर्थक अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि यह पहले से ज्यादा जरूरी है कि हमारी पार्टी और देश ट्रम्प को हराने के लिए एकजुट हों। इसके अलावा डेमोक्रेटिक सांसद कोरी बुश और इल्हान उमर ने भी हैरिस को अपना समर्थन दिया है।

कमला हैरिस अभी नहीं बनी पार्टी की उम्मीदवार
भले ही जो बाइडन से लेकर हिलेरी क्लिंटन ने कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हैं। ‌BBC की रिपोर्ट के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अभी भी कई उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होना है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में करीब 100 दिन बचे हैं, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी में नया कैंडिडेट कैसे चुना जाएगा इसे लेकर अभी कोई रास्ता नहीं निकल पाया है।

मोक्रेट पार्टी का कन्वेंशन 19 अगस्त से, कमला को बहुमत पाना होगा
बाइडेन मैदान से हटे हैं, लेकिन जनवरी 2025 तक राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे। वे इस हफ्ते देश को संबोधित करेंगे। सबकी निगाह 1-7 अगस्त के बीच शिकागो में होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन पर है। इसमें पार्टी के 4 हजार प्रतिनिधि राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का चयन करने के लिए जुटेंगे।

यह भी संभव है कि प्रत्याशी चयन कन्वेंशन से पहले वर्चुअल हो जाए। अगर, कोई डेमोक्रैट कमला को चुनौती देना चाहता है तो 600 प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के साथ दावा करना होगा। कन्वेंशन में बहुमत समर्थन जुटाना होगा। कमला की उम्मीदवारी को गवर्नर गैविन न्यूसम, विटमर, बेशर और सैपियो से चुनौती मिल सकती है।

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडेन-कमला के नाम पर 2007 करोड़ रु. का चंदा जमा हो चुका था। अब कमला को बाइडेन का समर्थन मिलने के बाद यह तय है कि वे इसका इस्तेमाल चुनाव में कर सकेंगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 July 2024
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल ने माना है कि वह और उनकी एजेंसी अपना काम ठीक से करने में असफल रहीं। 13 जुलाई को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति…
 23 July 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के फैसले ने सबको चौंकाया। हालांकि, रेस छोड़ने के ऐलान से 24 घंटे पहले उन्होंने यह निर्णय ले लिया…
 23 July 2024
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के ऑफिस में सोमवार को सुरक्षाबलों ने छापा मारा। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने ऑफिस को सील…
 23 July 2024
कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिरों के बाहर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लिखे हैं। जिसके बाद…
 23 July 2024
टेस्ला और स्पेसएक्स के चीफ इलॉन मस्क ने कहा है कि जेंडर बदलवाने की सर्जरी ने उनसे उनके बेटे को दूर कर दिया। अमेरिकी कमेंटेटर जॉर्डन पीटरसन को दिए एक…
 23 July 2024
संयुक्त अरब अमीरात की कोर्ट ने 57 बांग्लादेशियों को शेख हसीना की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर जेल भेज दिया है। BBC के मुताबिक इनमें से तीन लोगों को…
 23 July 2024
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को 5 नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। रविवार को उन्होंने चिट्ठी लिखकर इस बात का…
 23 July 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाइडेन के पीछे हटने के 24 घंटे में ही कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया है। कमला हैरिस को…
 23 July 2024
फिलिस्तीन की 2 सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों हमास और फतह ने सुलह कर ली है। चीन ने मंगलावार को दोनों के बीच युनिटी डील कराई है। अलजजीरा की रिपोर्ट के…
Advt.