बाइडेन के राष्ट्रपति रेस छोड़ने के 24 घंटे की कहानी:पत्नी जिल, कमला के अलावा सिर्फ 4 लोगों को बताया

Updated on 23-07-2024 05:26 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के फैसले ने सबको चौंकाया। हालांकि, रेस छोड़ने के ऐलान से 24 घंटे पहले उन्होंने यह निर्णय ले लिया था। इस फैसले के सार्वजनिक होने से पहले सिर्फ उनके करीबी 5 लोगों को ही इसकी जानकारी थी।

गौरतलब है कि 27 जून को डोनाल्ड ट्रम्प से प्रेसिडेंशियल डिबेट में मात खाने के बाद उन पर रेस से हटने का दबाव बन रहा था। हालांकि, वे लगातार इस बात पर जोर दे रहे थे कि वे रेस से बाहर नहीं होंगे। बाइडेन ने आखिरकार रेस छोड़ने का फैसला क्यों लिया?

इस ऐतिहासिक घोषणा से पहले के 24 घंटे कैसे बीते? आइए जानते हैं...
बाइडेन ने 22 जुलाई को दोपहर के 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात के 11:16) बजे रेस छोड़ने का ऐलान किया। इससे पहले उन्होंने 21 जुलाई को रेस से हटने का मन बनाने के बाद डेलावेयर के रेहॉबोथ बीच हाउस में मीटिंग बुलाई।

इस बैठक में उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन, उनके डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ एनी टोमासिनी, कांग्रेस सलाहकार स्टीव रिचेती, राजनीतिक सलाहकार माइक डोनिलॉन, और उनके वरिष्ठ सलाहकार एंथनी बर्नल शामिल थे।

बाइडेन ने इन 5 लोगों को अपने निर्णय के बारे में बताया। उन्होंने सभी से रेस से बाहर होने की प्लानिंग करने को कहा। इसके बाद सभी ने मिलकर रातभर बाइडेन के रेस से बाहर होने का प्लान बनाया। 22 जुलाई की सुबह घोषणा के लगभग 6 घंटे पहले उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को फोन कर इसकी जानकारी दी और उन्हें समर्थन देने का वादा किया।

बाइडेन के रेस छोड़ने की उल्टी गिनती 27 जून से शुरू हुई
बाइडेन और ट्रम्प के बीच 27 जून को हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट से ही उनके रेस से बाहर होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई। उस बहस के दौरान वह वह कई बार बोलते-बोलते फ्रीज हो गए। ऐसे भी मौके आए, जब उन्हें खुद पता नहीं था कि वह क्या बोल रहे हैं।

खराब परफॉर्मेंस के बाद उन पर उम्मीदवारी से हटने का दबाव बनना शुरू हुआ। ट्रम्प ने अपनी रैलियों में उनकी हेल्थ और उम्र का मुद्दा जोर-शोर से बनाया। जिसके बाद पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी और हैवी-वेट डेमोक्रेट उन पर रेस से बाहर होने का दबाव बनाने लगे।

डिबेट में घबराहट पर पार्किंसंस बीमारी होने का आरोप लगा
बाइडेन फिलहाल कोरोना से ग्रस्त हैं। उनके रेस छोड़ने की बड़ी वजह सेहत ही है। वह पहले से स्लीप एप्नी (सोते समय सांस लेने में दिक्कत) बीमारी के शिकार हैं। उन्हें डिमेंशिया से पीड़ित होने का भी आरोप है।

प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान उनकी घबराहट और नियंत्रण खोने का कारण पार्किंसंस बताया गया था। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर भी है। बीते कुछ महीनों में बाइडेन को इंटरव्यू, मीटिंग व रैलियों के दौरान गुम हो जाना, अचानक से चुप होना, चलते-चलते रुक जाना जैसी समस्याओं का सामना करते देखा गया है।

शिखर पर पहुंचने में लगे 50 साल, ढलान घंटों में
बाइडेन अमेरिकी राजनीति में 50 साल से भी ज्यादा समय से सक्रिय हैं। शिखर तक पहुंचने में बाइडेन को 5 दशक लग गए। इसकी तुलना में वहां से गिरावट बहुत जल्दी में हुई। इसका अंदाजा न उनके डोनर को था, न ही उपराष्ट्रपति कमला को और न ही हैवी-वेट डेमोक्रेट्स को। बाइडेन के ऐलान के बाद कई डोनर्स ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी सोशल मीडिया से मिली।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 July 2024
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल ने माना है कि वह और उनकी एजेंसी अपना काम ठीक से करने में असफल रहीं। 13 जुलाई को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति…
 23 July 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के फैसले ने सबको चौंकाया। हालांकि, रेस छोड़ने के ऐलान से 24 घंटे पहले उन्होंने यह निर्णय ले लिया…
 23 July 2024
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के ऑफिस में सोमवार को सुरक्षाबलों ने छापा मारा। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने ऑफिस को सील…
 23 July 2024
कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिरों के बाहर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लिखे हैं। जिसके बाद…
 23 July 2024
टेस्ला और स्पेसएक्स के चीफ इलॉन मस्क ने कहा है कि जेंडर बदलवाने की सर्जरी ने उनसे उनके बेटे को दूर कर दिया। अमेरिकी कमेंटेटर जॉर्डन पीटरसन को दिए एक…
 23 July 2024
संयुक्त अरब अमीरात की कोर्ट ने 57 बांग्लादेशियों को शेख हसीना की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर जेल भेज दिया है। BBC के मुताबिक इनमें से तीन लोगों को…
 23 July 2024
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को 5 नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। रविवार को उन्होंने चिट्ठी लिखकर इस बात का…
 23 July 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाइडेन के पीछे हटने के 24 घंटे में ही कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया है। कमला हैरिस को…
 23 July 2024
फिलिस्तीन की 2 सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों हमास और फतह ने सुलह कर ली है। चीन ने मंगलावार को दोनों के बीच युनिटी डील कराई है। अलजजीरा की रिपोर्ट के…
Advt.