मनीला : 'नोटों की बारिश' अभी तक सिर्फ मुहावरों में इस्तेमाल होती थी लेकिन मंगलवार को फिलीपींस में एक तटीय हाईवे पर सचमुच 'नोटों की बारिश' हुई। देखते ही देखते ड्राइवरों और यात्रियों का झुंड सड़क पर गिरे पैसों को बटोरने के लिए दौड़ पड़ा। लेकिन यह कोई चमत्कार नहीं था। हवा में उड़ते नोट आसमान से नहीं गिर रहे थे बल्कि एक शख्स के टूटे हुए बैग से उड़ रहे थे जो सेबू साउथ कोस्टल रोड पर बाइक चला रहा था।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शख्स कुछ व्यवसायों के भुगतानों को लेकर जा रहा था। उसने सारा पैसा, जो लगभग 44 लाख रुपए से 59 लाख रुपए के बीच था, अपने बैग में रखा और बाइक लेकर निकल पड़ा। हाइवे पर चलते हुए उसे पता भी नहीं चला कि कब उसके बैग की ज़िप टूट गई और सारा कैश सड़क पर उड़ने लगा। वास्तव में, उसे इस बारे में पता भी नहीं चलता अगर एक मोटर यात्री ने उसे सचेत नहीं किया होता।
बैग से उड़ गए 14 लाख रुपए
जब तक उसे इस बारे में पता चला तब तक उसके बैग से करीब 14 लाख रुपए से अधिक कैश उड़ चुका था। उसने कुछ गाड़ियों को रोकने की कोशिश की लेकिन वापस नहीं जा सका क्योंकि वहां पहले से ही भारी भीड़ पैसा लूटने में लगी थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग सड़क से पैसे बटोरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अलग-अलग नोट सड़क पर बिखरे नजर आ रहे हैं।
पुलिस कर रही पैसे वापस करने की अपील
पुलिस ने भी पैसों को वापस हासिल करने में शख्स की मदद की लेकिन सभी लोगों ने पैसे वापस नहीं किए। रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा, 'हम अब निवासियों से पैसे वापस करने के लिए कह रहे हैं क्योंकि यह एक बड़ी रकम है। अगर उन्होंने पैसे वापस नहीं किए तो गरीब शख्स को अपनी जेब से उनका भुगतान करना होगा।'