नई दिल्ली: रामलला के दर्शन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। अब श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) में पहुंचना लोगों के लिए और भी आसान होने वाला है। अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें (Aastha Special Train) और फ्लाइट की शुरुआत होने वाली है। कोलकाता और बेंगलुरु के श्रद्धालु अब श्रीराम की नगरी अयोध्या फ्लाइट से जा सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोलकाता और बेंगलुरु से अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का शुभारंभ कर दिया है। वहीं रेलवे 22 जनवरी के आसपास और बाद में दर्शन के लिए जो भी लोग ट्रेन से अयोध्या जाना चाहेंगे उनके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ मिलकर रेलवे बड़े स्तर पर योजना बना रहा है। सूत्रों ने बताया कि इसके लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। इन ट्रेनों में कोई भी अकेला शख्स बुकिंग नहीं करा सकेगा, बल्कि ग्रुप में बुकिंग होगी। कोई भी संगठन बुकिंग करा सकेगा।आईआरसीटीसी को जिम्मा
बुकिंग का जिम्मा भी आईआरसीटीसी को सौंपा जा रहा है। जो धार्मिक, सामाजिक या अन्य किसी तरह के संगठन की रिक्वेस्ट पर आस्था स्पेशल ट्रेन को बुक करेगी। इसके लिए बड़े स्तर पर प्लान तैयार किया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि अभी इस योजना को उजागर तो नहीं किया गया है। लेकिन पहले से ही जो ट्रेनें चल रही हैं उनके अलावा कुछ आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।
अयोध्या जाने और वहां से आने वाली ट्रेनों को केवल अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से संचालित नहीं किया जाएगा। बल्कि इसके लिए आसपास के कम से कम चार और रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है। जहां से यह स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। अयोध्या पहुंचने वाले लोगों के ठहरने और दर्शन कराने के लिए भी व्यवस्था तैयार की जा रही है।
रेलवे स्टेशन होंगे जगमग
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के विराजने वाले दिन देश के सभी 8300 से अधिक रेलवे स्टेशन रोशनी में नहाते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है जिनके नाम के आगे या पीछे भगवान श्रीराम का नाम जुड़ा है। जैसे की रामपुर रेलवे स्टेशन। उस दिन से स्टेशन और खास होंगे। इसी तरह मां सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के नाम से जुड़े स्टेशनों पर भी खास इंतजाम होंगे। यह जानकारी रेलवे सूत्रों ने दी है।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में देश में 8300 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं। इनमें 354 ऐसे रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है जिनके नाम के आगे या पीछे श्रीराम का नाम जुड़ा है। इन सभी स्टेशनों पर उस दिन दियों से खास जगमग की जाएगी। इसके लिए स्टेशनों पर तैयारियां करने के लिए बोल दिया गया है। ताकि समय रहते पर्याप्त दिए खरीदे जा सकें।
एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट शुरू
कोलकाता और बेंगलुरु के श्रृद्धालु अब अयोध्या फ्लाइट से आ जा सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता और बेंगलुरु से अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम ने कहा कि अयोध्या आने वाले समय में देश और दुनिया में टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए सबसे प्रमुख शहर होने जा रहा है। अयोध्या को लेकर जिस तरह की आतुरता पूरे देश के लोगों में दिख रही है। उसे देखते हुए श्रद्धालुओं का यहां से आवागमन सुलभ बनाने का दायित्व हमने निभाया है।
सीएम योगी ने कहा कि नागरिक विमान मंत्री ज्योतिरादित्य और जनरल वीके सिंह को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी पर विशेष फोकस करते हुए उसे हर संभव सहयोग प्रदान किया है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने इस दिशा में बेहतरीन परिणाम सामने दिए हैं। पिछले साढ़े 9 साल के अंदर उत्तर प्रदेश में न केवल नए एयरपोर्ट्स बने हैंबल्कि 4 इंटरनैशनल एयरपोर्ट के साथ उत्तर प्रदेश एयर कनेक्टिविटी की दृष्टि से एक अहम राज्य हो गया है।
देश के चारों कोनों से जुड़ी अयोध्या
अयोध्या के लिए कोलकाता और बेंगलुरु से हवाई सेवा शुरू होने के मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जहां राम का नाम, वहां पूरे होते हैं काम। उन्होंने कहा कि अयोध्या को दिल्ली और अहमदाबाद से जोड़ने के बाद आज बेंगलुरू और कोलकाता के साथ जोड़ा जा रहा है। 30 दिसंबर को उद्घाटन के बाद से 17 जनवरी तक हमने महज 17 दिन में अयोध्या को देश के चारों कोनों से जोड़ दिया है। यह किसी करिश्मे से कम नहीं है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि यह पहल और आगे चलती रहे जिससे उत्तर प्रदेश की वायु सेवा और बढ़ती रहे। अयोध्या धाम के लिए और भी एयरलाइंस जुड़ना चाहती हैं। जैसे-जैसे वो आगे आएंगी उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।