उद्योगों के लिए हो सकता है फायदे का सौदा
विघ्नहर्ता गोल्ड के चेयरमैन और फाउंडर महेंद्र लूनिया के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में भारत का सोने का आयात अनुमानित 2.8 लाख करोड़ रुपये था और इस पर इंपोर्ट ड्यूटी 15% थी। उन्होंने कहा कि उद्योग का सीमा शुल्क भुगतान 42 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है। लूनिया के कहा कि सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने की घोषणा उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण बढ़ावा हो सकता है। अगर सरकार उनकी मांग पर सहमत होती है तो पीली धातु की लागत को तुरंत कम किया जा सकता है।
मांग में होगी बढ़ोतरी
लूनिया ने कहा कि सोने की कीमत कम होने से इसकी मांग बढ़ सकती है। जब मांग बढ़ेगी तो इसकी बिक्री भी बढ़ेगी। इससे अंततः बेहतर टॉपलाइन और बॉटमलाइन प्रदर्शन के माध्यम से सोने का कारोबार करने वाली कंपनियों को लाभ होगा। पेस 360 के को-फाउंडर और मुख्य वैश्विक रणनीतिकार, विशेषज्ञ अमित गोयल ने कहा कि इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से मांग बढ़ सकती है जिससे राजस्व में वृद्धि और बेहतर लाभ मार्जिन हो सकता है।
विघ्नहर्ता गोल्ड के चेयरमैन और फाउंडर महेंद्र लूनिया के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में भारत का सोने का आयात अनुमानित 2.8 लाख करोड़ रुपये था और इस पर इंपोर्ट ड्यूटी 15% थी। उन्होंने कहा कि उद्योग का सीमा शुल्क भुगतान 42 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है। लूनिया के कहा कि सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने की घोषणा उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण बढ़ावा हो सकता है। अगर सरकार उनकी मांग पर सहमत होती है तो पीली धातु की लागत को तुरंत कम किया जा सकता है।
मांग में होगी बढ़ोतरी
लूनिया ने कहा कि सोने की कीमत कम होने से इसकी मांग बढ़ सकती है। जब मांग बढ़ेगी तो इसकी बिक्री भी बढ़ेगी। इससे अंततः बेहतर टॉपलाइन और बॉटमलाइन प्रदर्शन के माध्यम से सोने का कारोबार करने वाली कंपनियों को लाभ होगा। पेस 360 के को-फाउंडर और मुख्य वैश्विक रणनीतिकार, विशेषज्ञ अमित गोयल ने कहा कि इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से मांग बढ़ सकती है जिससे राजस्व में वृद्धि और बेहतर लाभ मार्जिन हो सकता है।