नई दिल्ली: मंगलवार को रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए। एक शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इसका कारण रहा कि वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए किसी भी घोषणा का जिक्र नहीं किया। हाल ही में हुए ट्रेन हादसों के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने और नई ट्रेनों के लिए कुछ घोषणाएं हो सकती हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसी का कारण रहा कि रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट आई। बता दें कि वित्त मंत्री ने इस साल एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था। उसमें रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपये देने की बात कही कई गई थी। इससे माना जा रहा था कि इस पूरक बजट में रेलवे के लिए ज्यादा रकम आवंटित की जा सकती है ताकि रेलवे की स्थिति को और मजबूत किया जा सके। लेकिन बजट में ऐसा कुछ नहीं हुआ और लोगों को निराशा हाथ लगी।ऐसी रही रेलवे के शेयरों की स्थिति
IRCTC: 3 फीसदी से ज्यादा गिरा
रेलवे का यह शेयर भी गिरावट से बच नहीं पाया। इसमें 3.31 फीसदी की गिरावट आई। सुबह यह 1,015.70 रुपये पर खुला था। बजट के बाद यह 940 रुपये तक आ गया। हालांकि दिन में इसमें बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ और यह करीब 973 रुपये पर बंद हुआ।
IRFC: 5 फीसदी की गिरावट
इस शेयर में मंगलवार को 5 फीसदी की गिरावट आई। यह शेयर 207 रुपये पर खुला था। कुछ गिरावट के बाद यह 209 रुपये पर पहुंच गया। बजट खत्म होने के बाद इसमें जबरदस्त गिरावट आई और यह करीब 164 रुपये पर आ गया था। हालांकि बाद में इसमें कुछ बढ़ोतरी हुई और दिन में यह करीब 194 रुपये पर बंद हुआ।
RVNL: 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
कुछ समय पहले फर्राटे मारने वाला यह शेयर भी मंगलवार को धड़ाम हो गया। इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। सुबह यह 634.80 रुपये पर खुला था। बजट खत्म होने के बाद यह गिरकर 561.70 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें भी कुछ सुधार आया और यह 590.30 रुपये पर बंद हुआ। ऐसे में इस शेयर में एक दिन में 5.42 फीसदी की गिरावट आई।Railtel: 6 फीसदी से ज्यादा गिरा यह शेयर
रेलवे के लिए सेफ्टी सिस्टम समेत दूसरी सुविधाएं मुहैया कराने वाली इस कंपनी का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिर गया। सुबह यह 541.50 रुपये पर खुला था। बजट खत्म होने के बाद इसमें 450 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ गई। हालांकि दिन में इसमें बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ और यह करीब 491 रुपये पर बंद हुआ। ऐसे में इसमें 6.21 फीसदी की गिरावट आई।
IRCON: 8 फीसदी से ज्यादा लुढ़का
रेलवे से जुड़े इस शेयर में मंगलवार को सबसे ज्यादा गिरावट आई। यह गिरावट 8 फीसदी से ज्यादा रही। यह शेयर मंगलवार को सुबह 321.85 रुपये पर खुला था। खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें मामूली बढ़ोतरी देखी गई। जब बजट खत्म हुआ तो यह धड़ाम से 262 रुपये पर आ गया। यह 293.25 रुपये पर बंद हुआ। इसमें दिन में 8.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।रेलवे के ये शेयर भी गिरे
इनके अलावा रेलवे से जुड़े और भी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। Titagarh Rail Systems Ltd के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। वहीं Container Corporation of India Ltd (Concor) के शेयर भी लुढ़के। हालांकि इनमें बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आई। यह शेयर मात्र 0.85 फीसदी ही गिरा।