अनारकली- ऐश्वर्या, सलीम- अभिषेक बच्चन! 'मुगल-ए-आजम' का रीमेक बनाना चाहते थे साउथ के प्रोड्यूसर, मिला था ऑफर
Updated on
23-07-2024 06:22 PM
'मुगल-ए-आजम' भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक आइकॉनिक मूवी है। इसमें पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला जैसे धुरंधरों ने अकबर, सलीम, अनारकली का ऐसा किरदार निभाया कि ये सिने लवर्स के जहन पर हमेशा के लिए छप गया। साउथ के एक प्रोड्यूसर इस ऐतिहासिक फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए पूरे बच्चन परिवार को कास्ट करने का फैसला किया था। वो अमिताभ को अकबर, जया को जोधा, अभिषेक को सलीम और ऐश्वर्या को अनारकली के किरदार में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फिर क्या हुआ, इस बारे में फिल्ममेकर मेहुल कुमार ने हाल ही में खुलासा किया है।
फिल्म मेकर मेहुल कुमार ने उस घटना को याद किया, जब फेमस साउथ प्रोड्यूसर ने उन्हें इस पर चर्चा करने के लिए बुलाया था। बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'एक बार साउथ के एक बड़े प्रोड्यूसर ने मुझे फोन किया और कहा कि हम 'मुगल-ए-आजम' का रीमेक बनाना चाहते हैं और हम अमिताभ बच्चन, जया जी, ऐश्वर्या और अभिषेक को कास्ट करना चाहते हैं। उन्होंने एक प्रस्ताव रखा।' मेहुल कुमार ने प्रोड्यूसर का नाम तो नहीं बताया, लेकिन कहा कि वे Amitabh Bachchan को सम्राट अकबर, Jaya Bachchan बच्चन को जोधा, अभिषेक बच्चन को सलीम और ऐश्वर्या को अनारकली के किरदार में कास्ट करना चाहते थे।
'नहीं बन सकता 'मुगल-ए-आजम का रीमेक'
जब मेहुल ने उस प्रोड्यूसर से पूछा कि क्या उन्होंने बच्चन परिवार से बात की है तो उन्होंने बताया कि एक्टर ने उन्हें पहले उनसे (मेहुल) से बात करने के लिए कहा था। वो कहते हैं, 'मैंने उनसे कहा कि मुगल-ए-आजम का रीमेक नहीं बनाया जा सकता। आप एक प्लान बना रहे हैं, लेकिन ये सफल नहीं होगा, क्योंकि लोग इसकी तुलना ऑरिजनल मूवी से करेंगे, क्योंकि वो एक ऐतिहासिक फिल्म है। फिर उन्होंने अमित जी को फोन किया कि मेहुल कुमार ने यही कहा है। अमित जी ने बोला कि मेहुल ने सही बात कही है।'
1960 में आई थी ऐतिहासिक फिल्म
मालूम हो कि Mughal-e-Azam फिल्म साल 1960 में बनी थी। इसे के आसिफ ने बनाया था। इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला और दुर्गा खोते ने अहम भूमिका निभाई थी।
मेहुल ने अमिताभ की मदद की थी
मेहुल कुमार ने 1990 में अमिताभ बच्चन को सपोर्ट किया था, जब वो बॉलीवुड में वापसी करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने एक्टर के लिए 'मृत्युदाता' फिल्म बनाई, लेकिन ये फ्लॉप हो गई। उन्होंने 'फ्राइडे टॉकीज' के यूट्यूब चैनल पर बताया कि जब बिग बी फिल्मों के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब अमिताभ ने उनसे गर्मा-गर्म स्क्रिप्ट मांगी थी। मेहुल ने कहा, 'ये रंगीला म्यूजिक लॉन्च पर हुआ था। अमित जी भी वहां पर थे। वो मुझसे मिले और पूछा, 'सर, आपके पास कोई गर्मा-गर्म स्क्रिप्ट है?' मैंने पूछा, 'किसके लिए?' तो उन्होंने कहा, 'मेरे लिए और किसके लिए!' तब मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास उनके लिए कुछ है। फिर ऐसे उन्होंने मृत्युदाता में काम किया।'
'मुगल-ए-आजम' भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक आइकॉनिक मूवी है। इसमें पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला जैसे धुरंधरों ने अकबर, सलीम, अनारकली का ऐसा किरदार निभाया कि ये सिने लवर्स…
साल 2023 में रिलीज एक्शन क्राइम-ड्रामा सीरीज 'राणा नायडू' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह बीते साल OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे पॉपुलर और सबसे अधिक देखे गए शोज में…
मैड्ज मूवीज प्रजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भाई-बहन के अटूट स्नेह की भावुक कहानी पर आधारित फिल्म 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' का…
'बालिका वधू' टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अपनी फिल्म 'ब्लडी इश्क' को लेकर चर्चा में हैं। वो खूब इंटरव्यू दे रही हैं और फिल्म…
बॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर और टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का 18 जुलाई को निधन हो गया। मात्र 20 साल की तिशा जहां जिंदगी में उड़ान भरने के…