'अब क्या DNA टेस्ट करवाऊं?' 'बिग बॉस' फेम अरमान मलिक की बीवी पायल तिलमिलाईं, बोलीं- मेरा बेटा नाजायज नहीं!
Updated on
23-07-2024 06:09 PM
रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में यूट्यूबर अरमान मलिक लगातार चर्चा में बने हुए हैं तो इस शो से एविक्ट हो चुकीं उनकी बीवी पायल मलिक भी हेटर्स को करारे जवाब देती नजर आ रही हैं। उनके बड़े बेटे चीकू को एक यूजर ने नाजायज कहा तो उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने अपने व्लॉग में यूजर को करारा जवाब दिया।
Chirayu Payal Malik यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'चीकू नाजायज नहीं है।' इस वीडियो में पायल अपने घर में बच्चों के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो के आखिरी में पायल बताती हैं कि एक कॉमेंट आया था, जिसमें लिखा था, 'शर्म नहीं आई बिना शादी के चीकू को पैदा किया, नाजायज बच्चा है।'
अरमान मलिक की बीवी ने कहा- DNA टेस्ट करवाऊं क्या?
अरमान मलिक की पहली बीवी ने जवाब में कहा, 'मेरी शादी को 14 साल हो गए हैं और चीकू मुझे 2016 में हुआ था। मैं अरमान से 2011 में मिली थी इसी साल उनसे शादी कर ली थी। उस हिसाब से तो चीकू 16 साल का हुआ! क्या आपको लगता है कि चीकू नाजायज होगा। आप सोचकर देखो, अपना दिमाग लगाकर देखो।'
'क्या मैं DNA टेस्ट करवाऊं'
पायल आगे कहती हैं, '2011 में मैंने शादी की थी कोर्ट मैरिज। और चीकू हुआ था 2016 में। चीकू नाजायज नहीं है। चीकू जायज बच्चा है और वो अरमान का बच्चा है। ये मुझे पता है, अरमान को पता है और हमारी पूरी फैमिली को पता है। क्या मैं DNA टेस्ट करवा के दूं आपको। तूबा और अयान के लिए भी यही बात हो रही थी कि ये बच्चे इसके नहीं हैं। किसी से गोद लिए हैं। वो भी आज से डेढ़ साल पहले, वो भी मैंने प्रूफ किया है।'
पायल, कृतिका और अरमान के चार बच्चे
https://www.youtube.com/watch?v=xEvc6xAxFskपायल मलिक हेटर्स पर इतना भड़कीं कि कम से कम बच्चों को तो बख्श दो। कोई भी मां-बाप का बच्चा नाजायज नहीं होता है। वो कहती हैं, 'ऐसे कॉमेंट पढ़कर मेरा बहुत दिमाग खराब होता है। मेरा दिल नहीं करता कि मैं व्लॉग बनाऊं। पर ये हमारा काम है और हमें करना पड़ेगा। जैसे जो जॉब पर जाता है तो चाहे जितनी तकलीफ हो, उसे नौकरी करनी ही पड़ती है। मालूम हो कि पायल और अरमान के तीन बच्चे हैं। पहले चीकू का जन्म हुआ और फिर दो जुड़वा बच्चे हुए। दूसरी बीवी कृतिका से अरमान को एक बच्चा है।
'मुगल-ए-आजम' भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक आइकॉनिक मूवी है। इसमें पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला जैसे धुरंधरों ने अकबर, सलीम, अनारकली का ऐसा किरदार निभाया कि ये सिने लवर्स…
साल 2023 में रिलीज एक्शन क्राइम-ड्रामा सीरीज 'राणा नायडू' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह बीते साल OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे पॉपुलर और सबसे अधिक देखे गए शोज में…
मैड्ज मूवीज प्रजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भाई-बहन के अटूट स्नेह की भावुक कहानी पर आधारित फिल्म 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' का…
'बालिका वधू' टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अपनी फिल्म 'ब्लडी इश्क' को लेकर चर्चा में हैं। वो खूब इंटरव्यू दे रही हैं और फिल्म…
बॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर और टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का 18 जुलाई को निधन हो गया। मात्र 20 साल की तिशा जहां जिंदगी में उड़ान भरने के…