अर्जुन रामपाल की खूंखार एंट्री, 7 सेकेंड के वीडियो में राणा दग्गुबाती और वेंकटेश ने बढ़ाई धड़कन
Updated on
23-07-2024 06:21 PM
साल 2023 में रिलीज एक्शन क्राइम-ड्रामा सीरीज 'राणा नायडू' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह बीते साल OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे पॉपुलर और सबसे अधिक देखे गए शोज में शामिल है। अब इसका दूसरा सीजन भी धमाल मचाने को तैयार है। पिछले सीजन में हमने पर्दे पर राणा (राणा दग्गुबाती) और नागा नायडू (वेंकटेश) के रूप में पिता और पुत्र की अनोखी केमिस्ट्री देखी है। दिलचस्प है कि अब इसके दूसरे सीजन में बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल की भी एंट्री हो रही है। मेकर्स ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें राणा और वेंकटेश के साथ अर्जुन का खूंखार अवतार दिख रहा है।
'राणा नायडू सीजन 2' में अर्जुन रामपाल का किरदार क्या होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन काले कपड़ों में बंदूक से निशाने लगाते हुए उनका खतरनाक लुक उत्साह बढ़ाने के लिए काफी है। जाहिर है इस नई एंट्री से अब कहानी में नया ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाला है।
क्या गुल खिलाएगा अर्जुन रामपाल का किरदार?
इस वीडियो के सामने आते ही यह बहस शुरू हो गई है कि आखिर नया किरदार क्या गुल खिलाने वाला है। क्या राणा और नायडू के बीच परिवार की लड़ाई और तीखी होने वाली है? क्या कहानी में अब नए ग्रुप बनेंगे और नए खुलासे होंगे?अमेरिकी सीरीज का रीमेक है 'रणा नायडू'
'नेटफ्लिक्स' की यह सीरीज 'राणा नायडू' अमेरिकी क्राइम ड्रामा Ray Donovan का देसी वर्जन है। हालांकि, सीरीज में वेंकटेश के किरदार ने जिस तरह गाली-गलौज की है, उसने भारतीय दर्शकों को थोड़ा परेशान भी किया। लेकिन इसके साथ ही किरदारों के हैदराबादी लहजे की तारीफ भी हुई।
वेंकटेश ने सीजन-2 के लिए कही थी ये बात
पिछले दिनों जब वेंकटेश हैदराबाद के एक कॉलेज में अपनी फिल्म 'सैंधव' का प्रमोशन कर रहे थे, तब उनसे 'राणा नायडू सीजन 2' के बारे में सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने खुलासा किया कि सीरीज में उनका किरदार कोई आम आदमी नहीं है। अगले सीजन में कहानी में कई नए ट्विस्ट हैं, जो दर्शकों को दीवाना बना देंगे। करण आयुष्मान और सुपर्ण वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में सुरवीन चावला, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और सुचित्रा पिल्लई भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
'मुगल-ए-आजम' भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक आइकॉनिक मूवी है। इसमें पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला जैसे धुरंधरों ने अकबर, सलीम, अनारकली का ऐसा किरदार निभाया कि ये सिने लवर्स…
साल 2023 में रिलीज एक्शन क्राइम-ड्रामा सीरीज 'राणा नायडू' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह बीते साल OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे पॉपुलर और सबसे अधिक देखे गए शोज में…
मैड्ज मूवीज प्रजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भाई-बहन के अटूट स्नेह की भावुक कहानी पर आधारित फिल्म 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' का…
'बालिका वधू' टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अपनी फिल्म 'ब्लडी इश्क' को लेकर चर्चा में हैं। वो खूब इंटरव्यू दे रही हैं और फिल्म…
बॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर और टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का 18 जुलाई को निधन हो गया। मात्र 20 साल की तिशा जहां जिंदगी में उड़ान भरने के…