महंगा होगा सोना-चांदी बजट से पहले सरकार ने बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी

Updated on 24-01-2024 01:20 PM
नई दिल्ली: गहनों में इस्तेमाल होने वाले सोने-चांदी के हुक, पिन, स्क्रू, क्लैंप जैसे फाइंडिंग्स आइटम्स पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गई है। फाइनैंस मिनिस्ट्री ने इसके साथ ही सोने-चांदी के सिक्कों पर इंपोर्ट ड्यूटी भी 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी। यह बढ़ोतरी 22 जनवरी से लागू मानी जाएगी। इस कदम के चलते गोल्ड-सिल्वर बार और इन फाइंडिंग्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी में अंतर खत्म हो गया है। इससे फाइंडिंग्स और कॉइंस को कम ड्यूटी पर आयात करने के बाद उन्हें पिघलाकर सोने-चांदी के गहने बनाने के धंधे पर लगाम लगेगी।
मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि सोने-चांदी की फाइंडिंग्स और सिक्कों पर अब 15 प्रतिशत की इंपोर्ट ड्यूटी होगी। इसमें 10 पर्सेंट की बेसिक कस्टम्स ड्यूटी के साथ अब 5 प्रतिशत एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट सेस भी शामिल कर दिया गया है। मिनिस्ट्री ने कीमती धातुओं वाले इस्तेमाल हो चुके कैटालिस्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी भी बढ़ाकर 14.35 प्रतिशत कर दी। इनसे भी कीमती धातुएं निकाली जाती रही हैं।

क्या गहनों की कीमतों पर होगा असर?

ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के महासचिव नितिन केडिया ने कहा, ‘जो लोग फाइंडिंग्स और गोल्ड-सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी में अंतर का बेजा फायदा उठा रहे थे, उन पर इस कदम से लगाम लगेगी। ओवरऑल इस फैसले से गहनों की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा।’

गोल्ड-सिल्वर पर ड्यूटी में अंतर होगा कम?

जेम्स एंड जूलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा, ‘फाइंडिंग्स और कॉइंस को लोग कम ड्यूटी पर इंपोर्ट करते थे। इनमें और गोल्ड-सिल्वर पर ड्यूटी में बड़ा अंतर था। सरकार ने अब यह अंतर खत्म कर दिया है। इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। यह इंडस्ट्री के लिए अच्छा कदम है।’

गोल्ड इंपोर्ट पर क्या है सरकार की रिपोर्ट?

कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में भारत का गोल्ड इंपोर्ट सालभर पहले के मुकाबले 156 प्रतिशत बढ़कर 3 अरब डॉलर से अधिक का हो गया था। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में गोल्ड इंपोर्ट सालभर पहले की इसी अवधि के मुकाबले 26.6 प्रतिशत ज्यादा रहा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 July 2024
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को जब बजट पेश कर रही थीं तो शेयर मार्केट उल्टी दिशा में चल रहा था। जैसे-जैसे वित्त मंत्री का भाषण बढ़ता गया, मार्केट…
 23 July 2024
नई दिल्ली: सोना-चांदी खरीदने वालों के अच्छे दिन आने वाले हैं। सरकार ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। अभी यह 15 फीसदी है जिसे घटाकर 6 फीसदी…
 23 July 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। हाल में हुए आम चुनावों में बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करने में…
 23 July 2024
नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Bazaar) में इस समय बहार ही बहार है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक 80,000 से ऊपर है। शहरों में तो इस समय हर…
 23 July 2024
नई दिल्ली: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। इसमें संपत्ति की बिक्री पर मिलने वाले इंडेक्सेशन बेनिफिट को खत्म करने की घोषणा की गई है। अब तक प्रॉपर्टी…
 23 July 2024
नई दिल्‍ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को नई इनकम टैक्स रिजीम के तहत नया टैक्स स्ट्रक्चर पेश किया है। यह नया स्ट्रक्चर मिडिल क्लास के लोगों को टैक्स…
 23 July 2024
नई दिल्ली: मंगलवार को रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए। एक शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इसका कारण रहा कि वित्त मंत्री ने रेलवे…
 23 July 2024
नई दिल्‍ली: देश में स्टार्टअप्स को बड़ा तोहफा देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'एंजेल टैक्स' को सभी तरह के निवेशकों के लिए खत्म करने का ऐलान किया है। यह…
 28 March 2024
नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज सुबह से ही शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह साढ़े ग्याहरा बजे के करीब 800 अंक…
Advt.