सोने की कीमतों में फिर आई तेजी, चांदी भी उछली, जानिए कितने बढ़ गए 10 ग्राम गोल्ड के भाव
Updated on
28-03-2024 01:58 PM
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने और चांदी के भाव में आने वाले समय में और उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि कल गोल्ड की कीमतों में गिरावट आई थी। लेकिन आज फिर से गोल्ड में तेजी देखने को मिल रही है। एक समय 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रहा सोना 67 हजार के पार निकल गया है। अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो एक बार इसके लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी गुरुवार को 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना उछाल के साथ 66,531 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सोने में आज सुबह से तेजी देखने को मिल रही है। वहीं 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 67,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।