टैक्स कलेक्शन से भरा सरकार का खजाना, टैक्सपेयर्स की संख्या में बंपर उछाल, तोड़ा रेकॉर्ड
Updated on
24-01-2024 01:11 PM
नई दिल्ली: देश मे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) करने वालों के आंकड़े ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या में आए दिन तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 10 सालों में ITR भरने वालों की संख्या दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गई है। 10 सालों में ITR फाइल करने वालों की संख्या 7.78 करोड़ पर पहुंच गई है। CBDT की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में 7.78 लाख आयकर रिटर्न भरे गए हैं। यह 2013-14 में भरे गये 3.8 करोड़ आयकर रिटर्न के मुकाबले 104.91 फीसदी से ज्यादा है।
इसी अवधि में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2022-23 में 160.52 प्रतिशत बढ़कर 16,63,686 करोड़ रुपये रहा, जो 2013-14 में 6,38,596 करोड़ रुपये था। सरकार ने 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर (व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर) से 18.23 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह पिछले वित्त वर्ष में जुटाये गये 16.61 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 प्रतिशत ज्यादा है।
सीबीडीटी के आंकड़ों के अनुसार, सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 2022-23 में 173.31 प्रतिशत बढ़कर 19,72,248 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2013-14 में 7,21,604 करोड़ रुपये था। इसके साथ, प्रत्यक्ष कर-जीडीपी अनुपात 5.62 प्रतिशत से बढ़कर 6.11 प्रतिशत हो गया। हालांकि, संग्रह लागत बढ़कर 2022-23 में 0.57 प्रतिशत हो गई जो 2013-14 में 0.51 प्रतिशत था।