ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर 'फाइटर' का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज हुआ। जैसे ही मेकर्स ने इसे जारी किया, ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। एरियल एक्शन यानी हवा में ढेर सारे एक्शन सीन्स के साथ-साथ दीपिका और ऋतिक का रोमांस... और सबसे खास पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, सबकुछ देखने को मिला। दरअसल, फिल्म साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक और उसके बाद हुई एयरस्ट्राइक के बारे में है। कई ऐसे डायलॉग्स भी हैं, जिन्हें सुनकर पाकिस्तानियों को मिर्ची लग सकती है और लग भी गई है। जी हां। दूसरे मुल्क की कई जानी-मानी हस्तियों ने 'फाइटर' के ट्रेलर पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मेकर्स इसके जरिए नफरत फैला रहे हैं! पाकिस्तानियों को विलेन की तरह दिखा रहे हैं। आइये विस्तार से जानते हैं।
Fighter के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस Zara Noor Abbas ने कहा, 'ऋतिक रोशन को ये कहते हुए देखना फनी है कि (भारत कश्मीर का मालिक है) और पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया है। क्या कोई कश्मीरियों से पूछना चाहेगा कि वो किनके गुलाम हैं? क्योंकि वो किसी के गुलाम नहीं हैं। कश्मीरी एक स्वतंत्र राज्य के हकदार हैं, फुल स्टॉप। भारत को कश्मीरियों को गुलाम बनाने के अपने अधिकार से आगे बढ़ने की जरूरत है। ये नैरेटिव बहुत पुराना है।'
'फाइटर' है 'टॉप गन' की नकल?
जारा नूर अब्बास यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, 'और अगर आप टॉप गन की नकल करने जा रहे थे तो आपको बेहतर काम करना चाहिए था। दूसरे टॉपिक के बारे में बात करें। जैसे नट बोल्ट की बात कर लेते, जो जहाज में फिक्स नहीं हो रहा है। लेकिन इस फैक्ट से बाहर निकलें कि पाकिस्तान इंडिया पर कब्जा कर सकता है या इंडिया पाकिस्तान पर कब्जा कर सकता है। क्योंकि आखिरकार हम एक हैं। इसलिए किसी तरह का प्यार जगाना ज्यादा बेहतर नहीं है? लेकिन नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते। क्यों? क्योंकि बेशक मोदी आपको ऐसा नहीं करने देंगे, है ना?'
जारा के पति और एक्टर असद सिद्दीकी ने भी नफरत फैलाने के लिए 'फाइटर' के मेकर्स की आलोचना की है। उन्होंने कहा, 'ग्रो करो। आप लोग वही पुरानी झूठी चीज को बेचकर थकते नहीं हैं? दुनिया आगे बढ़ रही है और मैच्योर हो रही है। आप शांति को भी प्रमोट कर सकते हैं। क्या दुनिया में नफरत कम नहीं है, जो आप इसे ग्लोबल मीडियम मूवीज के जरिए और बढ़ा रहे हैं।'
MiG-21 का किया जिक्र
एक्टर ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा, 'ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम नफरत की बजाए शांति को बढ़ावा दें। आप इस फिल्म से क्या साबित करना चाहते हैं? उस फैक्ट को चेक करें, जिसके बारे में दुनिया जानती हैं। आप आए, और हमने आपके MiG-21 को शूट कर दिया और आपके पायलट को पकड़ लिया और फिर हमने उसे शानदार चाय के कप के साथ रिलीज कर दिया। जागो।'
'ऐसे कॉन्टैंट बनाकर समय की बर्बादी ना करें'
असद ने आगे लिखा, 'और कश्मीरियों के भाग्य का फैसला करने वाले आप कौन होते हैं? दुनिया देख रही है कि आप दशकों से उन निर्दोष लोगों के साथ क्या कर रहे हैं। ये सब कहने के बाद, मैं भारत में अपने दोस्तों और परिवार से प्यार करता हूं। बिना किसी कारण के दो पड़ोसियों के बीच नफरत फैलाने की ये कहानी उन लोगों के लिए अपमानजनक है, जिन्होंने ग्लोबल शांति के नाम पर अपनी जान दे दी है। ऐसे कॉन्टैंट बनाकर समय की बर्बादी ना करें। प्लीज, अब इससे आगे बढ़ें।'
'पाकिस्तानियों को विलेन दिखाना निराशाजनक है'
बिना फिल्म का नाम लिए अदनान सिद्दीकी ने कहा कि बॉलीवुड द्वारा पाकिस्तानियों को विलेन के रूप में दिखाना 'निराशाजनक' है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'कभी प्यार को सेलिब्रेट करने वाला बॉलीवुड अब नफरत भरी कहानियां गढ़ रहा है। हमें विलेन के रूप में दिखा रहा है। दो देश, राजनीति के शिकार, बेहतर डिजर्व करते हैं।'
हानिया आमिर को हुआ दुख
फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स को फिल्मों के जरिए 'दोनों देशों के बीच दरार को बढ़ावा देने' वाला कहा। Hania Aamir ने लिखा, 'ये जानकर बहुत दुख हुआ और ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस समय और युग में ऐसे एक्टर्स हैं, जो सिनेमा की ताकत के बारे में जानते हैं और फिर भी दोनों देशों के बीच दरार पैदा करने के लिए आगे बढ़ते हैं। मैं आर्टिस्ट के लिए बुरा महसूस कर रही हूं।'
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
'फाइटर' मूवी के बारे में बता दें कि इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, आशुतोष राणा और संजीदा शेख भी हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जिनकी 'पठान' और 'वॉर' जैसी फिल्में पहले भी कमाल दिखा चुकी हैं। ये मूवी गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।