नई दिल्ली: शेयर बाजार में बहुत से शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। अयोध्या में राम मंदिर खुलने के चलते इससे जुड़ी बहुत सी कंपनियों के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक शेयर अयोध्या की एक कंपनी का है। इस स्टॉक में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। निवेशकों को मालामाल करने वाला यह शेयर अयोध्या की कंपनी पैका लिमिटेड (Pakka Limited) का है। इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कभी 5 रुपये के स्तर पर रहने वाला यह शेयर इस समय 370 रुपये के पार हो चुका है। अभी भी शेयरों में तेजी की धारणा बनी हुई है। हालांकि आप किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।
निवेशकों को किया मालमाल
अयोध्या की कंपनी पैका लिमिटेड (Pakka Limited) के शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बीते सप्ताह शुक्रवार को पैका लिमिटेड के शेयर 13 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 364 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि आज मुनाफावसूली के चलते शेयरों में 38 रुपये की गिरावट आई है। शेयर लुढ़कर 347.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। हालांकि पिछले 5 दिनों में शेयर 84 अंकों से ज्यादा उछला है। पिछले एक महीने में शेयर ने निवेशकों को 51 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
ऐसे दिया छप्परफाड़ रिटर्न
पैका लिमिटेड के शेयर साल 2014 में 17 जनवरी को 5 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं इस साल यानी 2024 में 19 जनवरी को शेयर 371 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों ने इस दौरान 7100 फीसदी से ज्यादा का उछाल हासिल किया है। बीते 4 साल से कम समय में यह शेयर 1700 फीसदी से ज्यादा उछला है। कंपनी के शेयर साल 2020 में 3 अप्रैल को 20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं पिछले एक साल की बात करें तो पैका लिमिटेड ने निवेशकों को करीब 294 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।