नई दिल्ली: नए साल पर भी बाजार में एक के बाद एक कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आज रही है। पिछले दिनों कई कंपनियों के आईपीओ खुले थे। वहीं आने वाले समय में भी कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं। इधर बीते दिनों खुले न्यू स्वान मल्टीटेक (New Swan Multitech) और आस्ट्रियन प्रीमियम सोलर (Australian Premium Solar) के आईपीओ की लिस्टिंग हो गई है। न्यू स्वान मल्टीटेक के आईपीओ में निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। इस आईपीओ में पहले ही दिन निवेशकों की शानदार कमाई हुई है। न्यू स्वान मल्टीटेक के आईपीओ की लिस्टिंग 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 125.40 रुपये पर हुई है। इस आईपीओ में निवेशकों की पहले दिन ही शानदार कमाई हुई है।वहीं आस्ट्रियन प्रीमियम सोलर के आईपीओ की लिस्टिंग 54 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 140 रुपये पर हुई है। इसमें निवेशकों की पहले दिन ही 159 फीसदी से ज्यादा कमाई हुई है। दोनों कंपनियों के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से तेजी देखने को मिल रही है।
11 जनवरी को खुले थे आईपीओ
ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर और न्यू स्वान मल्टीटेक दोनों एसएमई आईपीओ हैं। ये दोनों आईपीओ 11 जनवरी को खुले थे। ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर का 28.08 करोड़ रुपये के आईपीओ में 15 जनवरी तक निवेश का मौका था। इसका प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये रखा गया था। वहीं न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ में भी 15 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती थी। इस आईपीओ का साइज 33.11 करोड़ रुपये का था। इसका प्राइस बैंड 62 से 66 रुपये रखा गया था। इसके भी एक लॉट में 2000 शेयर शामिल थे।
सोलर पैनल बनाती है कंपनी
ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर का आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू था। 2013 में स्थापित यह कंपनी मोनोक्रिस्टेलाइन और पॉलीक्रिस्टेलाइन सोलर पैनल बनाती है। साथ ही रेजिडेंशियल, एग्रीकल्चरल और कमर्शियल ऐप्लिकेशंस के लिए इंजीनियरिंग, प्रॉक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज देती है। मार्च 2023 में खत्म फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का रेवेन्यू 94.5 करोड़ रुपये था।
पूरी तरह से फ्रेश इश्यू
न्यू स्वान मल्टीटेक लिमिटेड की स्थापना 2014 में की गई थी। यह प्रीसिजन-इंजीनियर कंपोनेंट्स बनाती है। साथ ही यह ऑटोमेटिव इंडस्ट्री और मॉडर्न फार्मिंग के लिए पार्ट्स सप्लाई करती है। यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 151.4 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट 9.9 करोड़ रुपये रहा।