HDFC के पूर्व चेयरमैन दीपक पारेख का ऑफर लेटर खूब हो रहा वायरल, सैलरी देखकर उड़ जाएंगे होश
Updated on
06-07-2023 07:53 PM
नई दिल्ली: एचडीएफसीऔर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मर्जर एक जुलाई से लागू हो गया है। इस मर्जर से ठीक एक दिन पहले एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख (Deepak Parekh Offer Letter) ने इस्तीफा दे दिया था। अब सोशल मीडिया पर दीपक पारेख (Deepak Parekh) का ऑफर लेटर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह ऑफर लेटर उस समय का है जो एचडीएफसी के पूर्व चेयरमैन दीपक पारेख (Former HDFC Chairman Deepak Parekh) को ज्वाइन करते वक्त दिया गया था। ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए कैप्शन में ये दावा किया गया है। इस ऑफर लेटर से पता चलता है कि दीपक पारेख को उप महाप्रबंधक का पद दिया गया था।
साल 1978 का लेटर
19 जुलाई 1978 के लेटर से पता चलता है कि, दीपक पारेख ने डिप्टी जनरल मैनेजर के पोस्ट पर ज्वाइन किया था। इस ऑफर लेटर में नजर आ रहा है कि, ज्वाइनिंग के वक्त दीपक पारेख की सैलरी (Deepak Parekh Basic Salary) क्या थी। इस ऑफर लेटर के मुताबिक, पारेख का मूल वेतन ₹3,500 और महंगाई भत्ता ₹500 था। वहीं 15 फीसदी एचआरए और 10 प्रतिशत सीसीए था। साथ ही वे पारेख पीएफ, ग्रेच्युटी, मेडिकल बेनिफिट और लीव ट्रैवल फैसिलिटीज के भी हकदार थे।
लोग खूब कर रहे शेयर
सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑफर लेटर को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर इस ऑफर लेटर को अब तक करीब आठ हजार लोग देख चुके हैं। इसे 80 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन और एचडीएफसी बैंक के बीच मेगा-मर्जर के साथ दीपक पारेख ने एक भावनात्मक पत्र में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था कि अब अपने पद से इस्तीफा देने का समय आ गया है। एक जुलाई को यह विलय हुआ था। इससे एचडीएफसी दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।