दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता, महाराष्ट्र क्वाटर फाइनल एवं छत्तीसगढ सेमी फाइनल में

Updated on 12-09-2023 10:01 PM
प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 
ग्वालियर।  नगर निगम ग्वालियर एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सपोर्टेड संस्था डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के संयोजन में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मंगलवार को दो मैच खेले गए। जिसमें पहले मैच में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को हराकर क्वाटर फाइनल में एवं दूसरे मैच में छत्तीसगढ ने झारखंड को हराकर सेमी फायनल में जगह बनाई। 
उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल सत्यपाल सिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय वाहिनी कंपू के हरे भरे क्रिकेट मैदान पर आज मंगलवार को प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच  महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। उत्तर प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 10 ओवर में 96 रन बनाए। जिसमे आकाश सनप ने 34 रन 22 गेंद में और साथ उतरे स्वप्निल मंगेल ने 11 गेंद में 24 रन बनाए। वहीं उत्तर प्रदेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट बारिश और शेखर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम महज 62 रन पर ऑलआउट हो गई और महाराष्ट्र ने शानदार जीत दर्ज की। महाराष्ट्र की तरफ से गेंदबाजी करते हुए केदारनाथ ने 5 विकेट समेटे। जिसमें केदारनाथ पहले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे।
वहीं दूसरा मैच 02 छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच खेला गया। झारखंड में टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करनी उतरी झारखंड की टीम ने 10 ओवर में 56 रन बनाए, जिसमे अनुज  ने 27 रन 21 गेंद में बनाए, वही छत्तीसगढ़ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रवि और जितेंद्र ने दो-दो विकेट लिए  जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी छत्तीसगढ की टीम ने 8 ओवर में लक्ष्य हासिल कर अगले दौर में प्रवेष किया। छत्तीसगढ की ओर से रामखेलावन साहू दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे।
-13 सिंतबर को को खेले जाएंगे यह मैच
प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत कल दिनांक 13 सितंबर 2023 को 3 मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच पष्चिम बंगाल एवं राजस्थान के बीच, दूसरा मैच विदर्भ एवं मध्य प्रदेष के बीच, तीसरा मैच महाराष्ट्र एवं गुजरात के बीच खेला जाएगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 September 2023
प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता ग्वालियर।  नगर निगम ग्वालियर एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सपोर्टेड संस्था डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के संयोजन में आयोजित प्रथम अखिल…
 17 August 2023
-17 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी यात्रा, तमाम हिंदू संगठन लेंगे हिस्साग्वालियर। ग्वालियर जिले से 16 अगस्त को 200 से अधिक बजरंग दल, दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ता झेलम एक्सप्रेस से…
 20 June 2023
-एसबीआई, एलआईसी, अमेजन समेत अंचल की आधा दर्जन से अधिक स्थानीय कंपनियों 21 जून को करेंगी भर्ती ग्वालियर। दिग्गज न्यूजअगर आप बेरोजगार हैं और ग्वालियर चंबल अंचल में ही नौकरी करना…
 03 June 2023
-तीन दिवसीय वनवासी लीला का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री तोमर ने कियाग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित वनवासी लीला का जिला प्रशासन ग्वालियर के माध्यम से हजीरा स्थित इंटक मैदान…
Advt.