-तीन दिवसीय वनवासी लीला का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया
ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित वनवासी लीला का जिला प्रशासन ग्वालियर के माध्यम से हजीरा स्थित इंटक मैदान में श्री रामकथा के चरित्रों की लीलाओं की प्रस्तुति दिनांक 2 से 4 जून तक प्रतिदिन 7 बजे आयोजित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलन कर , गणेश वंदना एवं हनुमान जी की आरती के साथ किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता लोकेंद्र परासर, उमाशंकर पचौरी, मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे ।
पहले दिन निषाद राज गुहआ का मंचन मंच से श्री हिमांशु द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारों द्वारा बडी ही मनमोहक प्रस्तुति दी।
वनवासी लीला में द्वितीय दिवस 3 जून को गीतांजलि गिरवाल के निर्देशन में भक्तिमति शबरी का मंचन किया जाएगा। इसके साथ ही 4 जून को रत्नेश साहू के निर्देशन में लक्ष्मन चरित का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा।