अल्पसंख्य हिंदुओ का साहस बढ़ाने J&K रवाना 200 बजरंगी व दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ता

Updated on 17-08-2023 02:46 AM
-17 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी यात्रा, तमाम हिंदू संगठन लेंगे हिस्सा
ग्वालियर। ग्वालियर जिले से 16 अगस्त को 200 से अधिक बजरंग दल, दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ता झेलम एक्सप्रेस से दोपहर 3 बजे जम्मू कश्मीर में श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए निकले। यह यात्रा बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक मनोज रजक के नेतृत्व में निकली। विश्व हिन्दू परिषद कें प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा ने सभी को शुभ यात्रा की कामनाओं के साथ रवाना किया।  साथ ही पप्पू वर्मा ने कहा की यह यात्रा 2005 से निरंतर जा रही है। यात्रा का उद्देश्य श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर के आस-पास हिन्दू अल्पसंख्किक हो रहे हैं। एक समुदाय विशेष द्वारा हिन्दुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। जिस कारण हिन्दू परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हो रहा था। श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा बजरंग दल ने जब से यह यात्रा निकालना प्रारम्भ की है। वहां के हिन्दूओं का मनोबल ओर उत्साह पैदा हुआ है। जिस कारण से पलायन रूका है जो हिन्दू घर छोड कर चले गये थे वह पुनः घर वापस लौट रहे हैं। श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर की नगरी जम्मू से 246 कि.मी. दूरी पर स्थित पूंछ घाटी के राजपुरा मंडी क्षेत्र में है। खूबसूरत घाटी लगती है। श्री बूढ़ा अमरनाथ का मंदिर चकमक पत्थर से बना हुआ है। यह सभी अन्य शिव मंदिरों से पूरी तरह से भिन्न है। मंदिर की चार दिवारी पर लकड़ी के काम की नक्काशी की गई है। जो सदियों पुरानी है भगवान शिव द्वारा सुनाई जाने वाली अमरता की कथा की शुरूआत भी यही से हुई थी। पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के कदमों में ही स्थित मंदिर के आस-पास के पहाड़ सालभर बर्फ की सफेद चादर से ढंके रहते है जो हमेशा ही एक अद्धभुत नजारा प्रस्तुत करते है। त्रयोदशी के दिन पूंछ कस्वे के दशनमी अखाडे से इस धर्मस्थल के लिए छडी यात्रा आरंभ होती है। पुलिस की टुकडियां इस चॉदी की पवित्र छडी को उसकी पूजा के उपरांत गार्ड ऑफ ऑनर देकर इसका आदर सम्मान करती है और अखाडे के महंत द्वारा पूंछ से मंडी की और जूलूस भी शामिल होते है। इस यात्रा के माध्यम से वहा रह रहे हिन्दू एवं फोर्स का मनोबल बढ़ाने के लिये देश भर से बजरंग दल के नेतृत्व में लाखो लोग मंदिर पहुॅचते है। यहा भी मान्यता है कि यदि श्री बूढ़ा अमरनाथ के चटटानी रूप के दर्शन बिना बाबा बर्फानी की यात्रा अधुरी है। श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ का प्रथम जत्था मध्य भारत प्रांत, सौराष्ट्र प्रांत 30 कर्नाटक प्रांत 40, पूर्व प्रांत 30 ऐसे देश के 6 प्रांत प्रथम जत्थे की यात्रा 17 अगस्त को निकलेगी। मध्यभारत प्रांत से 1100 बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति, अन्य हिन्दू समाज के लोग भी इस यात्रा का लाभ लेंगे। यात्रा का स्वागत करने वालो में मुकेश गुप्ता, प्रातप सिकरवार, राजू गोस्वामी, दीपक मॉझी, रवि जैन, राकेश कुशवाह, अभिनाष जगताप, धनराज थनवार, नीरज ऊचिया, गजेन्द्र, रविराज लुढेले, कृष्णकुमार रावत, जगदीश चौहान रिक्की गोड़िया, दीपक यादव, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 September 2023
प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता ग्वालियर।  नगर निगम ग्वालियर एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सपोर्टेड संस्था डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के संयोजन में आयोजित प्रथम अखिल…
 17 August 2023
-17 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी यात्रा, तमाम हिंदू संगठन लेंगे हिस्साग्वालियर। ग्वालियर जिले से 16 अगस्त को 200 से अधिक बजरंग दल, दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ता झेलम एक्सप्रेस से…
 20 June 2023
-एसबीआई, एलआईसी, अमेजन समेत अंचल की आधा दर्जन से अधिक स्थानीय कंपनियों 21 जून को करेंगी भर्ती ग्वालियर। दिग्गज न्यूजअगर आप बेरोजगार हैं और ग्वालियर चंबल अंचल में ही नौकरी करना…
 03 June 2023
-तीन दिवसीय वनवासी लीला का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री तोमर ने कियाग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित वनवासी लीला का जिला प्रशासन ग्वालियर के माध्यम से हजीरा स्थित इंटक मैदान…
Advt.